दातागंज एसडीएम ने चालीस बीघा सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त
बदायूँ जनमत। योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर अवैध कब्जा धारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आज एक जगह फिर सरकारी जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराया गया।
बताते चलें कि पूरा मामला उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम उदैईया नगला का है जहां वालिस्टर पुत्र गोवर्धन नाम का युवक बर्षों से ग्राम समाज की करीब 40 वीघा भूमि पर कब्जा जमाए बैठा था। जिसको आज मंगलवार समय करीब सांय 4 बजे हल्का लेखपाल अमित कुमार ने अवैध तरीके से वोई गई गेहूं की फसल पर कंपाइन चलवा कर ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराया है।
बताते चलें कि पूरा मामला तहसीलदार दातागंज के संज्ञान में चल रहा था। उन्होंने स्वयं उदैईया नगला मय फोर्स के साथ पहुंचकर कानूनगो वीरेंद्र पाल की मौजूदगी में ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराया।
टिप्पणियाँ