हादसे की सूचना पर देर से पहुंची पुलिस तो ग्रामीणों ने किया पथराव, वाहन छतिग्रस्त, SHO व CO ढाबे में छिपे

बदायूँ जनमत। बिसौली एम एफ हाईवे किनारे स्थित समीपवर्ती गांव मदनजुड़ी पर अनियंत्रित कैंटर ने एक साइकिल सवार सब्जी विक्रेता युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। गुस्साए गांव वालों ने थाना वजीरगंज एसएचओ समेत कई वाहनों पर पथराव कर दिया। ग्रामीणों का रौद्र रूप देख मौके पर मौजूद सीओ शक्ति सिंह व कोतवाल ऋषिपाल सिंह ने एक ढाबे में छिपकर खुद को बचाया।             
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम लगभग 6 बजे निकटवर्ती गांव मदनजुड़ी निवासी सब्जी विक्रेता जितेंद्र पुत्र हरवंश (35) साइकिल से बिसौली से अपने घर जा रहा था। गांव के सामने हाईवे पर तीव्र गति से आ रही केंटर ने साईकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना के बावजूद कोतवाली पुलिस एक घंटे बाद मौके पर पहुंची जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर पेड़ डालकर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर सीओ शक्ति सिंह व कोतवाल ऋषिपाल सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए प्रशासन ने आसपास के थानों की पुलिस को भी बुला लिया। इधर ग्रामीणों का आक्रोश अधिकारी भांप नहीं पाए। गुस्साए ग्रामीणों ने वजीरगंज एसओ की गाड़ी समेत जाम में फंसे कई वाहनों पर पथराव करना शुरू कर दिया। गांव वालों के गुस्से को देख सीओ व कोतवाल समेत कई अधिकारी नजदीक स्थित एक ढाबे में छिप गए। सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा तब जाकर अधिकारी ढाबे से बाहर निकले। समाचार लिखे जाने तक भारी पुलिसबल मौके पर मौजूद था। यहां बता दें कि मृतक के चार बेटियां हैं जिनमें सबसे बड़ी पुत्री 8 वर्ष की है। मृतक की पत्नी नीरेश का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं डेढ़ वर्ष पूर्व मृतक के बड़े भाई राजेश की भी हाईवे पर दुर्घटना में मौत हो गई थी।
पथराव में वज़ीरगंज थानाध्यक्ष की गाड़ी छतिग्रस्त अवस्था में : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'