आबिद रज़ा ने डीएम को लिखा पत्र, रमज़ान माह में पानी और बिजली आपूर्ति की मांग

बदायूँ जनमत। पूर्व मंत्री व सदर विधायक आबिद रजा ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि कल से रमज़ान शरीफ का पवित्र महीना शुरू होने वाला है। यह महीना मुस्लिम समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस माह में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं।
रमजान में सुबह के वक्त सहरी (रोजा रखने का समय शुरू) व शाम के समय इफ्तार (रोजा खोलने का समय) होता है। यह दोनों समय रोजा रखने वालों के लिए बहुत अहम होते हैं। इसलिए सेहरी व इफ्तार के समय लाईट व पानी की सख्त जरूरत होती है।
पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने कहा आपसे अनुरोध है कि आप रमज़ान के महीने में सहरी व इफ्तार के समय विद्युत विभाग के अधिकारियों को लाइट की आपूर्ति के लिए व जिले के सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी (EO) को पानी के साथ-साथ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए  आदेशित करने का कष्ट करें, तथा सभी अधिशासी अधिकारियों को यह भी आप  निर्देशित कर दें कि वह अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अपने अपने क्षेत्रों में मस्जिदों के आसपास चूना डालने की व्यवस्था करें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'