संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पति समेत 6 पर मुकदमा दर्ज
बदायूँ जनमत। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पीएम को भेज दिया। वहीं पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या के मामले में मुक़दमा दर्ज कर लिया है।
वज़ीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नदवारी निवासी रामकिशोर के पुत्र सूरजपाल का विवाह करीब चार वर्ष पहले थाना बिल्सी क्षेत्र ग्राम गुसाईं बेहटा निवासी छंगे लाल की बेटी राखी के साथ हुआ था।
जिसकी सोमवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। पड़ोसियों ने विवाहिता के मायके में घटना की जानकारी दी।
सूचना पर पहुंचे मायका पक्ष लोगों ने पति समेत ससुरालियों द्वारा दो लाख रुपये की मांग करने को प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया। मृतिका के पिता ने बताया कि मैंने अपनी पुत्री के विवाह में हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया।मगर ससुराली शुरू से ही मेरी बेटी को दो लाख रुपये मायके से लाने को लगातार प्रताड़ित करते रहते थे।
सोमवार की रात को ससुरालियों ने उसकी हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया और आत्महत्या की खबर गांव उड़ा दी। इधर शुरू में गांव में पंचायत के माध्यम से मामले को सुलटाने का भी प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। इस बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पीएम को भेज दिया। इधर पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
टिप्पणियाँ