आवासीय विद्यालय में विषाक्त खाना खाने से 32 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, हड़कंप

बदायूँ जनमत। दातागंज क्षेत्र स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय आवासीय बालिका विद्यालय में रह रहीं छात्राओं की  खाना खाने के बाद हालत बिगड़ गई। माना जा रहा है कि छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुई हैं। मामले की जानकारी पर सभी को सीएचसी लाया गया, यहां से आठ छात्राओं को दातागंज सीएचसी रेफर किया गया है। जबकि बाकी छात्राओं का इलाज चल रहा है। एसडीएम दातागंज समेत जिला समाज कल्याण अधिकारी राम जनम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है। वहीं सूचना पाते ही विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के पुत्र एवं ब्लाक प्रमुख दातागंज अतेंद्र विक्रम सिंह उर्फ अंकित भैया ने सीएचसी समरेर पहुंच कर बच्चों से वार्तालाप कर उनका हाल जाना। साथ ही एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया से फोन से वार्तालाप कर सम्बंधित के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्यवाही करने को कहा। तो वहीं एडीएम ने सीएचसी में मौजूद तहसीलदार दातागंज विनीत कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों एवं उनके परिजनों के बयानों को नोट करें, मैं भी तत्काल पहुँच रही हूं। 
बताते चले कि दातागंज तहसील क्षेत्र के समरेर में स्थित इस आवासीय विद्यालय में रह रहीं छात्राएं शनिवार शाम तक स्वस्थ्य थीं। जबकि आधी रात को उन्हें पेटदर्द, बदहजमी और उल्टी की शिकायत शुरू हो गई। एक के बाद एक बच्चियों की हालत बिगड़ते देख स्टाफ भी सहम गया और आनन-फानन में सभी को सीएचसी लाया गया। एसडीएम दातागंज राम शिरोमणि के मुताबिक लगभग 32 छात्राओं की तबीयत खराब हुई है। इनमें छह को दातागंज सीएचसी भेजा गया। जबकि बाकी इलाज करने से स्वास्थ कर ली गईं। मौजूदा वक्त में सभी छात्राओं की हालत सामान्य है। बताया जाता है कि स्कूल में शनिवार रात छात्राओं के लिए लौकी-आलू की सब्जी के अलावा अरहर की दाल व चावल बनाए गए थे। छात्राओं ने यह भोजन किया और अपने-अपने कमरों में जाकर सो गईं। जबकि बाद में देर रात इनकी हालत बिगड़ गई। वहीं छात्राओं ने बताया के विद्यालय के अंदर हमारे लिए समय से खाना नहीं दिया जाता है और जो खाना हमको मिलता है वह खराब होता है। कई बार खाने में सुड़ी भी निकली हैं। बीती रात हमारे लिए अरहर की दाल लौकी की सब्जी और आलू की सब्जी बना कर दी गई थी। वह कल की थी जिसको खाकर हम सबकी तबीयत खराब हो गई और हमारे परिजनों को भी इसकी सूचना नहीं दी गई। 

रिपोर्ट - अभिषेक वर्मा



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग