लापरवाही पर एक्शन : एसडीएम ने भ्रष्ट लेखपाल को किया निलंबित

बदायूँ जनमत। तहसील दातागंज के एसडीएम राम शिरोमणि ने लेखपाल की लापरवाही पर उसे निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक दातागंज तहसील में कार्यरत लेखपाल हेम सिंह जो नगला बसेला पर कार्यरत है, उनके लिए बीते 4 माह पूर्व फूलन देवी ने अपने मृतक पति रामबहादुर पुत्र उदल का प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर उनको रिपोर्ट लगाकर देनी थी। रिपोर्ट के आधार पर मृतक आश्रित को धनराशि दी जानी थी। चार माह बीत जाने के बाद कार्यरत लेखपाल हेम सिंह ने 8 अप्रैल 2022 को अपनी रिपोर्ट सौंपी जो कि शासन के नियमों के विपरीत थी। उसमें जानबूझकर लेखपाल ने देरी की इसी बात से नाराज़ होकर एसडीएम रामशिरोमणि ने तत्काल प्रभाव से उसके इस कृत्य के लिए निलंबित कर दिया एवं निलंबन काल में दातागंज रेसर कानूनगो कार्यालय में अटैच किया गया है। उनकी इस कार्रवाई से लेखपालों में हड़कंप मच गया। 
बता दें कि दातागंज में आए दिनों लेखपालों की इस तरह की मनमानी सामने आ रही है। दातागंज में कई लेखपालों पर कार्यवाही हो चुकी है लेकिन लेखपाल अपनी कार्यप्रणाली से बाज़ नहीं आ रहे हैं। वहीं आरोप है कि हेमसिंह लेखपाल ने पहले लेन देन के चक्कर में रिपोर्ट नहीं लगाई और रिपोर्ट भी लगाई तो पीड़िता के विपरीत। हालांकि दातागंज के तेजतर्रार एसडीएम राम शिरोमणि की इस कार्यवाही की बड़ी प्रशंसा हो रही है। 

रिपोर्ट - अभिषेक वर्मा
फाइल फोटो : एसडीएम दातागंज राम शिरोमणि : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'