माहे रमज़ान में उसहैत के नाले चोक, सड़क पर है पानी और गिरते फिसलते लोग

बदायूँ जनमत। माहे रमज़ान में जहां साफ सफाई और जनसमस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है। वहीं जिले की उसहैत नगर पंचायत में कहीं कहीं नाले चोक हैं। नालों की सफाई समय से न होने पर पानी सड़क के ऊपर से चलने लगता है। जिससे राहगीरों का निकलना मुश्किल हो जाता है। वहीं नाली के गंदे पानी की छींटे आने पर लोगों के कपड़े भी खराब होते हैं। यह हाल अधिकतर मुस्लिम समुदाय के मोहल्लों में पाया जाता है। 
उसहैत के बंजारान रोड़ एक तो वर्षों से टूटा पड़ा है। नगर पंचायत प्रशासन ने इसको लेकर आँखें मूँद ली हैं, तो वहीं उसका नाला अधिकतर चोक रहता है। समय पर सफाई व पानी की निकासी न होने पर पानी सड़क के ऊपर से गुजरता है। ऐसे में लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। उधर लोगों का कहना है कि उसहैत में सबसे अधिक वाहनों के गिरने व फंसने के हादसे इसी जगह होते हैं। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'