तनातनी : नगर पंचायत का काटा कनेक्शन तो सफाई कर्मियों ने गेट पर कूड़ा डाला

बदायूँ जनमत। दहगवां नगर पंचायत पर बिजली की अबैध रूप से कटिया डाल कर चोरी की जा रही थी, जिसको लेकर नगर पंचायत कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। भीषण गर्मी में नाराज सफाई कर्मी कई ट्राली कचरा भरकर बिजलीघर पहुंच गए और उसके मेन गेट पर पलट दिया। विद्युत कर्मियों से सफाई कर्मियों की कूड़ा पलटने को लेकर नोकझोक भी हुई। लेकिन सफाई कर्मियों ने पूरे उपकेंद्र के गेट पर कई ट्राली कूड़ा पलट दिया। जिससे किसी डलावघर जैसा नजारा नजर आने लगा।
विधुत अभियंता हरीश चंद्र यादव का कहना है कि बिजली चेकिंग की जा रही थी। दहगवां नगर पंचायत पर कटिया डाल कर बिजली चोरी की जा रही थी। इसलिए तार काट कर बिजली चोरी रोकी गई। आज सफाई कर्मियों ने उपकेंद्र के गेट पर कूड़ा डाल दिया है।बदबू से कर्मचारी रुक नहीं पा रहे हैं। अगर जल्द कूड़ा नहीं हटाया गया तो पूरे जिले की सप्लाई बाधित कर दी जाएगी।
उप जिलाधिकारी सहसवान महिपाल सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कल दोनों पक्षो को कार्यालय बुलाया गया है। नगर पंचायत का कहना है कि अभी इसको बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और बिल ज्यादा भेजा गया है। इसलिए जमा नहीं किया गया है। जबकि विधुत विभाग का कहना है कि नगर पंचायत में चोरी से कटिया डाल कर बिजली चोरी की जा रही थी, केबल काटा गया है। इसके बाद पंचायत के सफाई कर्मियों ने उपकेंद्र पर जाकर कूड़ा डाला यह सरासर गलती है। समस्या पैदा करना समाधान का हिस्सा नहीं होता है लेकिन, बिजली कर्मियों ने पूरे इलाके की बिजली बंद कर दी थी। यह भी गलती है। दोषी कर्मचारियों पर निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी। उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग