नायब तहसीलदार ने पत्रकार से की अभद्रता, जिले भर में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

बदायूँ जनमत। प्रदेश में पत्रकारों को खिलाफ हो रहे अन्याय के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन प्रशासन को पत्रकारिता के लिए तमाम शासनादेश जारी किए हैं। लेकिन, उनका असर कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है। पत्रकारों के साथ उत्पीड़न का सिलसिला जारी है। ऐसा ही एक मामला ज़िले के बिसौली तहसील से सामने आया है। एक अखबार के पत्रकार को शनिवार 9 अप्रैल 2022 को बिसौली तहसील के नायब तहसीलदार अरुण कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र के गांव अफगने पुहंचे और ग्राम सभा की भूमि को कब्जा मुक्त करा रहे थे। जिसकी सूचना पर पत्रकार हिमांशू उपाध्याय समाचार संकलन को गये थे। पत्रकार हिमांशु अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। यह देख नायब तहसीलदार भड़क गये और अपने अधीनस्थों को पत्रकार का मोबाइल जब्त करने का आदेश दे ड़ाला। वहीं पत्रकार से उसका कार्ड मांगकर उससे अभद्रता की, फिर भी पत्रकार ने सहनशीलता का परिचय दिया। 
मामले की सूचना जैसे ही पत्रकारों को मिली आक्रोशित पत्रकारों ने नायब तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए ज़िले की समस्त तहसीलों में आईरा के बैनर तले एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। पत्रकारों ने एकजुट होकर धरना देते हुए जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन जिले की सभी तहसीलों के एसडीएम को सौंपा गया। 
नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारगण : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग

अखिलेश को इलाहाबाद जाने से रोकने पर भड़के बदायूँ के सपाई, योगी का पुतला फूंका घंटों लगाया जाम