मौत में शामिल होकर लौटते वक्त हुआ सड़क हादसा, सैदपुर अस्पताल के कर्मी की मौत, दो अन्य हुए घायल - Janmat

बदायूँ जनमत। देर रात मौत में शामिल होकर वापस लौट रहे सैदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की मारूति बैन बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किलोमीटर का पत्थर तोड़ती हुई खाई में जा गिरी, जिसमें बैन में सवार अस्पताल के एक कर्मचारी की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ फिरासत हुसैन व पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टरों ने अस्पताल कर्मी आशीष श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। आशीष की मौत से परिवार में कोहराम मचा है पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप गया। 
मूल रूप से बदायूं के मोहल्ला चौबे वार्ड दो निवासी आशीष श्रीवास्तव (36) पुत्र स्वर्गीय मुधरेश 2006 से सैदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर नियुक्त थे। बुद्धवार को अस्पताल स्टाफ के परिजन की मौत हो गई थी। जिसमें शामिल होने के लिए आशीष श्रीवास्तव, अमित जैसवार व नजमी मारूति बैन से हतरा गांव में मौत में शामिल होने गए थे। रात लगभग 11बजे सभी लोगों मारूति बैन से वापस आ रहे थे। तभी एफएम मार्ग पर गांव नदवारी के पास तेज गति से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में बैन का सन्तुलन बिगड़ गया और बैन पेड़ से टकराते हुए किलोमीटर के पत्थर को तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बैन के परखच्चे उठ गए। सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ फिरासत हुसैन व पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टरों ने आशीष श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। शव को मोरचरी में रखवाया गया। आशीष की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। इधर स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ ने मौन धारण कर उनकी आत्मा के लिए दुआ की। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ फिरासत हुसैन ने बताया परिवार में जो भी विभागीय मदद होगी वो दिलाई जाएगी।







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग