कोरोना के चलते हज़रत शाह मौलाना शरफात अली की कुल की अॉनलाइन हुई फातिहा - Janmat Express
बदायूँ जनमत। कोरोना के चलते ककराला में सदगी के साथ हज़रत शाह मौलाना शरफात अली रहमतुल्लाह मियाँ के कुल शरीफ की फहत हुईं।
अॉनलाइन हुईं फातिहां पीरे मुर्शीद आल्हाज शाह मौलाना सकलैन मियाँ ने कराई। ककराला स्थित हजरत शाह मौलाना शुजात अली रहमतुल्लाह मियाँ की दरगाह पर फहत की गईं। हजरत शाह सकलैन एकेडमी आफ इण्डिया यूनिट ककराला की ओर से लंगर किया गया।
इस मौके पर मुन्तासिब सकलैनी, अकबर डम्पी सकलैनी, हाफिज आयज सकलैनी, मुनीफ सकलैनी, तौसिफ सकलैनी, हाफिज सरफराज़ सकलैनी फराज सकलैनी, दिलदार सकलैनी, कारी कैश मु सकलैनी, (इ) जमीरूल सकलैनी, चाहत सकलैनी, मु जाने सकलैनी, मास्टर नसीम, मुस्लिम, अनीस, आदि एकेडमी मेम्बर मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ