चिकित्सा प्रभारी ने देखी सरकारी एम्बुलेंस की व्यवस्था, स्टाफ को प्रोत्साहित किया - Janmat Express
बदायूँ जनमत। आज नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ ने 102 और 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था देखी, साथ ही सरकारी एम्बुलेंस पर तैनात स्टाफ को मन लगाकर और तत्परता से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उसहैत के अस्पताल क्वाटर के पास वर्षों के खडी एक एम्बुलेंस के बारे में भी डॉक्टर श्री सिद्धार्थ ने जानकारी ली। स्टाफ ने बताया कि यह गाडी वर्षों से खडी है इसकी फिटनेस आदि खराब है। रह चलने योग्य नहीं है। इसीलिए विभाग ने नई गाडियां भेजी हैं। डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ ने एनएम और आशाओं सहित एम्बुलेंस स्टाफ से पीएचसी पर अधिक लाभार्थीयों को लाने और ले जाने व तत्परता से जनता को अधिक से अधिक सुविधा देने को कहा।
एम्बुलेंस स्टाफ से जानकारी लेते हुए डॉ. राहुल सिद्धार्थ : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313 |
टिप्पणियाँ