ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा कोरोना : उसहैत में 17 में से 3 संक्रमित निकले, ग्रामीणों में हड़कंप - Janmat Express
बदायूँ जनमत। शहर और कस्बों के बाद कोरोना संक्रमण ने अब देहात की ओर कूंच कर ली है। उसावां ब्लॉक के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसहैत क्षेत्र के गांव सरेली में आज स्वास्थ्य टीम ने सैम्पलिंग की जिसमें 17 लोगों के सैम्पल लिये गये। जिसमें 3 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। सरेली गांव में तीन संक्रमित निकलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच उठा।
उसहैत स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ मौजूद न होने पर ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक नवेद अहमद के नेतृत्व में कोविड -19 कैंप का आयोजन हुआ। जिसमें 17 ग्रामीणों के सैम्पल लिये गये। वहीं एक ही परिवार के 3 ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। तीनों को MOIC राजेश की अनुमति पर होम क्वारंटीन किया गया है।
इस मौके पर डॉक्टर गौरव, एलटी सरफराज़, परवेज अहमद, एसआई सोवीर सिंह, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
उसहैत क्षेत्र के सरेली गांव में कोरोना जांच को पहुंची टीम : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313 |
टिप्पणियाँ