भाजपा सरकार अपराध नियंत्रण करने में असफल, बदनाम हुआ प्रदेश : प्रेमपाल यादव

बदायू़ँ जनमत। समाजवादी पार्टी के प्रांतीय आवाहन पर आज उत्तर प्रदेश में हो रहे बलात्कार व खराब कानून व्यवस्था के विरोध में सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
इससे पूर्व सपा कार्यालय गाँधी नगर पर उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत गंभीर है, बलात्कार, हत्या, लूट, अपहरण जैसे जघन्य अपराध कर अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। इन सबके बावजूद भाजपा सरकार इन अपराधों पर नियंत्रण करने में असफल रही है, प्रदेश में बेलगाम अपराध और बेख़ौफ़ अपराधी सत्ता संरक्षण लगातार पनप रहे है। वर्तमान की भाजपा सरकार दलितों, पिछड़ो व वंचितों की पूरी तरह से अनदेखी कर रही है।हाथरस, बलरामपुर, आजमगढ़, बुलंदशहर, भदोही, लखनऊ, बाराबंकी, बागपत, मेरठ, फ़तेहपुर, अलीगढ़, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, मथुरा, महराजगंज, प्रयागराज और पीलीभीत में हुई हैवानियत की घटनाओं ने पूरे देश मे उत्तर प्रदेश को बदनाम किया है परंतु "बेटी बचाओ" का नारा देने वाले भाजपा नेता ही उनके भक्षक बन गए हैं।
इस मौके पर पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य, धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव, ब्रजेश यादव, फखरे अहमद शोबी, बलवीर सिंह यादव, सलीम अहमद, फरहत अली, तनवीर हसन खाँ, संतोष कश्यप, स्वाले चौधरी, राजू यादव, आमिर सुल्तानी, शशांक यादव, रामेश्वर शाक्य, निहाल मौर्य, शाहनवाज़ खाँ, भैरो सिंह शाक्य, महेंद्र प्रताप, वैभव उपाध्याय, फैज़ान आज़ाद, साजिद अली, शादाब मिर्ज़ा, मोहम्मद याकूब, वीरेंद्र जाटव, राहुल कुर्मी, अरविंद यादव, प्रभात अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'