उसावां सीएचसी : स्टाफ नर्स के आरोपों के बाद बोले MOIC सारे आरोप बेबुनियाद हैं - Janmat Express

बदायूँ जनमत। उसावाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात स्टाफ नर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एमओआईसी उसावाँ पर बेवज़ह परेशान करने, प्रति माह 5 - 6 दिन का वेतन काटने, अप्रैल माह का पूरा वेतन काटने जैसे आरोप लगा रही हैं। जबकि एमओआईसी अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं ।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसावाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात स्टाफ नर्स सोनी मसीह सीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार पर आरोप लगा रही हैं कि प्रति माह उसकी 5 व 6 दिन की अनुपस्थिति लगा कर वेतन रुकवा देते हैं। माह अप्रैल का पूरा वेतन अधिकारियों से कहकर रुकवा दिया, जिससे उसको काफी परेशानी हो रही हैं।
फाइल फोटो - MOIC डॉ. राजेश : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

सीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार का कहना है कि स्टाफ नर्स सोनी मसीह द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं वह बेबुनियाद व असत्य हैं। स्टाफ नर्स सोनी बरेली में रहती हैं जहाँ से वह अपडाउन करती हैं। सप्ताह में दो दिन ही सीएचसी पर आती हैं जिसके कारण वेतन में कटौती हो रहीं है। पूरे अप्रैल माह में अनुपस्थिति रही जिसकी वजह से वेतन रोंका गया है। जिसको लेकर कई बार समझाया जा चुका है। इससे पहले भी स्टाफ नर्स सोनी मेरी शिकायत कर चुकी हैं, जो बाद में बापस ले ली।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग