अल्पसंख्यक संस्थानों के जिम्मेदारान इंग्लिश व कम्प्यूटर शिक्षा पर विशेष ध्यान दें : खिसाल उद्दीन - Janmat Express
बदायूँ जनमत। स्थानीय समाज सेवियों ने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानो की दयनीय स्थिति व उत्थान के सम्बन्ध मे उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान संघ के सेक्रेटरी ज़फ़रयाब जीलानी से लखनऊ स्थित इस्लामिया डिग्री कालेज मे विशेष वार्तालाप में इस्लामिया इंटर कालेज बदायूं के मैनेजर खिसाल उद्दीन व बदायूं यूथ के अध्यक्ष जिया अन्सारी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की।
अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के शिक्षा स्तर व वर्तमान स्थिति आदि से सम्बन्धित विशेष चर्चा की गई। खिसाल उद्दीन ने कहा कि अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान के ज़िम्मेदारान अपने संस्थानों मे इंग्लिश व कम्प्यूटर शिक्षा पर विशेष ध्यान दें, ताकि छात्र कम्पटीशन को बखूबी पास कर प्रशासनिक सेवाओं मे बढ़चढ़कर हिस्सा ले सके।
जिया अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों को अपने शिक्षकों को अपडेशन के लिए समय समय पर ट्रेनिंग कराते रहना चाहिए। इसके अलावा समय समय पर कैरियर गाइडेंस को प्रोग्राम कराते रहना चाहिए ताकि छात्रों के सामने भविष्य को लेकर कोई असमंजस पैदा न हो। इस मौक़े पर मुशारिब खान, अनवर चंगेजी आदि मौजूद रहे।
वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जीलानी से वार्ता करते हुए : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313 |
टिप्पणियाँ