किसान संगोष्ठी में बोले अधिकारी : गेहूं की बेहतर प्रजातियों का प्रयोग कर अपनी आय बढा सकते हैं किसान
बदायूँ जनमत। उसहैत कस्बे में स्थित राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के बीज बिक्री केंद्र पर किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र सरकार के किसानों की आय निरंतर बढाने, बेहतर बीजों का प्रयोग और बेहतर उपज पर विस्तृत चर्चा की गई।
संगोष्ठी में बोलते हुए राष्ट्रीय बीज निगम लि. लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार जाट ने कहा कि किसान गेहूं की बेहतर प्रजातियों का प्रयोग करके ही अपनी आय बढा सकते हैं। जिसके लिए बीज बिक्री केंद्र पर पंजीकृत किसानों को सब्सिडी पर केंद्र सरकार की ओर से बीज दिये जाने का प्रावधान है। जिससे अधिक पैदावार बढ़ाने और आय बढाने का कार्य सुगमता से हो सकेगा।
संगोष्ठी में लखनऊ से विपणन प्रभारी डा.सचिन पंवार ने गेहूं की विभिन्न प्रजातियों की विस्तृत जानकारी दी। संगोष्ठी में बरेली के क्षेत्रीय प्रबंधक विक्रम सिंह, सहारनपुर से पधारे डीलर सुभाष चंद्र शर्मा, प्रशिक्षु विपणन चन्नूसिंह चौहान ने भी किसानों को गेहूं की विस्तृत जानकारी दी। संगोष्ठी में बीज बिक्री केंद्र प्रभारी लक्ष्मी नारायण उर्फ बबलू मिश्रा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ