डेंगू पीड़ित किशोरी सहित महिला की हुई मौत दर्जनों लोग अब भी हैं पीड़ित, CMO बेखबर - Janmat Express
बदायूँ जनमत। कस्बा सैदपुर में पिछले एक माह से बुखार का प्रकोप बना हुआ है। बुखार से पीड़ित अब तक कई लोगों की मौतें भी हो चुकी हैं। वहीं दर्जनों लोग अब भी बुखार से ग्रसित हैं। इस सबके बावजूद सीएमओ बेखबर हैं हालांकि, स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से कस्बा में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन भी किया गया जा रहा है। कुछ हद तक इस पर काबू भी किया गया लेकिन मौसम परिवर्तन होने पर एक बार फिर बुखार का प्रकोप बड गया है। दिन व दिन बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जो स्वास्थ्य विभाग के लिये चुनौती बना है। किट के आधार पर डेंगू की पुष्टि भी हो रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग प्लाजमा की रिपोर्ट का इन्तज़ार करने में लगा है। जिससे एक बार फिर मौतों का सिलसिला जारी हो गया है। सोमवार को कस्बा के मोहल्ला मैन रोड़ निवासी मुहम्मद मियां कुरैशी की बेटी अदीवा बी (14) व सना बी (16) बुखार से पीड़ित थी। कस्बा के ही एक निजी अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा था। सोमवार को सना बी को सांस लेने में परेशानी हुई। तो परिजन उसे बरेली ले जा रहे थे। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसकी मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं कस्बा के मोहल्ला भट्टी निवासी छुन्नु खां की पत्नी अवरे जहां (45) हफ्ते भर से बीमार थीं। निजी डॉक्टर के यहाँ इलाज चल रहा था। हालत में सुधार न होने पर बिसौली भर्ती कराया गया। यहाँ गंभीर होने पर परिजन उन्हें बरेली ले गए, सोमवार को उनकी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक उसकी प्लेटलेट्स कम थी। इस सम्बन्ध में सैदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ फिरासत हुसैन ने अपना पक्ष रखते हुए बताया इस वक्त वायरल बुखार चल रहा है। स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले लोगों को इलाज चल रहा है। डेगू को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है ताकि आसानी के साथ डेगू मरीजों का इलाज हो सके। शिविर लगाकर टीमें दवा भी वितरण कर रही हैं।
सैदपुर में युवती की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए लोग : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313 |
टिप्पणियाँ