उसहैत सोत नदी : आबादी में होने लगी नपत, कब्जाधारियों की बड़ने लगीं धड़कनें - Janmat Express

बदायूँ जनमत। उसहैत की सोत नदी को कब्जा मुक्त करने की मुहिम तेजी से चलते लगी है। आज रविवार से राजस्व की टीम द्वारा उसहैत और पजावां रोड़ पर आबादी में नपत की गई। इससे कब्जाधारियों की धड़कनें बड़ने लगीं हैं।
आज राजस्व टीम के कानूनगो कुतुब उद्दीन, लेखपाल मैकू लाल, हरिपाल सिंह आदि ने नगर पंचायत के कर्मचारियों को साथ लेकर नीचे बाजार होते हुए पजावां और पजावां रोड़ होते हुए बाजार स्थित रामलील मंच तक नपत की गई। कानूनगो कुतुब उद्दीन ने बताया कि नपत का काम जारी है बहुत जल्द नपत का काम पूर्ण कर इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जायेगी। राजस्व की टीम द्वारा आबादी में नपत करने पर कब्जाधारियों की धड़कने तेज हो गईं हैं। 
बता दें कि युवा मंच व उसहैतवासियों द्वारा लगातार डीएम व सीएम से सोत नदी को कब्जा मुक्त कराने और उसमें पानी छोड़ने की मांग की जा रही है। 
उसहैत के पजावां रोड़ पर नपत कर सोत का रकवा निकालती हुई राजस्व की टीम : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग

अखिलेश को इलाहाबाद जाने से रोकने पर भड़के बदायूँ के सपाई, योगी का पुतला फूंका घंटों लगाया जाम