नहीं निकलेगा जुलूस ए मोहम्मदी, घरों को सजाओ और खुशियां मनाओ : थानाध्यक्ष - Janmat Express
बदायूँ जनमत। कोविड के मद्देनज़र और शासनादेश के चलते जिले में जुलूस ए मोहम्मदी नहीं निकलेगा। मुसलमान केवल अपने घरों को सजायें और खुशियां मनायें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के आदेश पर आज थाना उसहैत में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सभी मस्जिदों के इमाम और गणमान्य लोग मौजूद रहे। थानाध्यक्ष चेतराम वर्मा ने कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर किसी भी तरह का जुलूस नगर व क्षेत्र में नहीं निकाला जायेगा। मुसलमान केवल अपने घरों को सजा सकते हैं। बता दें कि उसहैत क्षेत्र में उसहैत के अलावा भंद्रा, रसूलपुर नगला और भुण्डी में जुलूस निकाला जाता है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते जुलूस नहीं निकलेगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई भी खुराफात करता है तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।
इस मौके पर जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती असगर अली, हाफिज मंसूर कादरी, मौलाना बाजिद, अशरफ खां, पूर्व चेयरमैन नबाव हसन, सभासद, आले हसन, मासिर खांन, हसरत फारूकी, अशोक, समशाद अंसारी, इस्लाम खां, मुस्तकार उद्दीन आदि मौजूद रहे।
उसहैत थाने में पीस कमेटी की बैठक होती हुई : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 |
टिप्पणियाँ