कोरोना अपडेट : आज गुरुवार को जिले में निकले सात कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express
बदायूँ जनमत। जिले में आज गुरुवार को 7 और कोरोना पॉजिटिव केस निकले हैं। जिसमें चार बदायूँ शहर व तीन देहात क्षेत्र में पाए गए हैं। देहात क्षेत्र में बिसौली, आसफपुर व उसांवा में एक-एक तथा शहर के मोहल्ला चामीर, पटियाली सराय, पीडब्ल्यूडी ऑफिसर कॉलोनी तथा सिविल लाइंस में भी एक-एक संक्रमित केस मिला है। वहीं गुरुवार को कुल 722 सैंपल एकत्र किए गए।
टिप्पणियाँ