नबी पाक ने दुनिया से गोरे काले, अमीर गरीब, ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाया : हाफिज इरफान

बदायूँ जनमत। पैग़बरे इस्लाम की विलादत के मौके पर मदरसा इस्लाहुल मुस्लिमीन मोहल्ला नवादा में एक कार्यक्रम जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े जोशो खरोश से मनाया गया। प्रोग्राम की सरपरस्ती हाजी अली हुसैन ने की। कार्यक्रम में बच्चों ने नाते पाक तकरीर कलमात आदि पेश किए, और अपनी अक़ीदतो मोहब्बत का इजहार किया। प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को मदरसा कमेटी ने इनाम दिए।
मदरसे के सदर व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान ने ख़िताब में कहा कि अल्लाह तआला ने नबी पाक को सारे जहानों  के लिए रहमत बना कर भेजा है । पैगंबर इस्लाम की जिंदगी का हर एक पहलू पूरी दुनिया के लिए जीवन यापन का एक  अच्छा तरीका है। नबी पाक की आमद ने दुनिया से गोरे काले, अमीर गरीब, ऊँच नीच का भेदभाव मिटाया। हम लोगों को चाहिए कि रहमतुल लिल आलमीन की यौमें पैदाइश पर यह एहद करें कि उनकी तालीमात को आम करते हुए उनके बताए गए रास्ते पर चलें और उस रास्ते पर चलने के लिए लोगों को  प्रेरित करें।इस मौके पर हकीम नासिर बरकाती ने खिताब करते हुए आमद ए रसूल पर रोशनी डाली। प्रोग्राम के आखिर में मदरसे के नाज़िम ए आला अब्दुल हादी और कारी राशिद हुसैन साहब ने प्रोग्राम में तशरीफ़ लाए सभी लोगों को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद पेश करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया। 
इस मौके पर मुशाहिद हुसैन, अरशद मिस्त्री, अतीक भाई, अजमल हुसैन, ताहिर हुसैन, मोहम्मद उमर, अमीरुल हसन, मुनव्वर हुसैन, अमजद हुसैन भूरे, रफ़ीक़ अंसारी, मुहम्मद आलम आदि लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग