ककराला में पुलिस टीम पर हमला करने वालों को भेजा जेल, सरकारी रायफल और नाजायज असलेह बरामद - Janmat Express

बदायूँ जनमत। एसएसपी संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 24/25.10.2020 को थाना अलापुर पुलिस द्वारा मय पुलिस बल संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान  मुखबिर की सूचना पर कस्बा ककराला के पश्चिम पुल चौराहे के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति फूल मियां पुत्र सद्दीक खान नि0 वार्ड नं0 09 कस्बा ककराला थाना अलापुर अपने कुछ साथियों के साथ कार में बैठा तथा अवैध असलहों के साथ फायरिंग कर रहा है। जिसकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना अलापुर मय पुलिस टीम के घटनास्थल पर पहुँचे तो फूल मियाँ अपने साथियों 1- मो0 सुहैल खां पुत्र दिलशाद निवासी दिल्ली, 2- माकिर पुत्र जाकिर नि0 वार्ड नं0 09 कस्बा ककराला थाना अलापुर, 3- पप्पू पुत्र एहसान उर्फ छोटे 4- नूरे आलम पुत्र सर्वे अली निवासी उपरोक्त के साथ एक सफेद रंग की स्फिट कार के पास खड़े थे तथा हाथ में नाजायज तमंचा लिए हुए थे। पुलिस टीम पर फूल मियां व उसके अऩ्य साथियों के द्वारा जान से मारने की नियत से फायर किये गये व एक आरक्षी की इन्सास राइफल जिसका नं0 18741979 मय मैग्जीन 20 जिन्दा कारतूस लूट कर भाग गये। जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 326/2020 धारा 395/397/307/332/353/336/504/427/34 भादवि तथा धारा 7 आपराधिक कानून अधिनियम 1932 बनाम अभियुक्त फूल मियां निवासी उपरोक्त तथा मो0 सुहैल खां पुत्र दिलशाद निवासी बी-126 जोशी कालोनी परपडगंज आई0पी0 एक्सटेंशन दिल्ली-92 आदि 24 नफर व 20-25 व्यक्ति नाम व पता अज्ञात पंजीकृत किया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु कस्बा ककराला में कब्रिस्तान के पास से 2 अभिगण 1- फूल मियां पुत्र सद्दीक खाना नि0 वार्ड नं0 09 कस्बा ककराला थाना अलापुर को मय लूटी गयी रायफल लाइंसास जिसका नं0 18741979 मय मैग्जीन 20 जिन्दा कारतूस के बरामद किया गया। 2- मो0 सुहैल खां पुत्र दिलशाद निवासी उपरोक्त को मय एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर के बरामद किया गया। जिसके संबंध में स्थानीय थाना द्वारा मु0अ0सं0 326/2020 धारा 395/397/307/332/353/336/504/427/34 भादवि तथा धारा 7 आपराधिक कानून अधिनियम 1932 बनाम अभियुक्त फूल मियां निवासी उपरोक्त  तथा मो0 सुहैल खां पुत्र दिलशाद निवासी उपरोक्त आदि 24 नफर व 20-25 व्यक्ति अज्ञात व मु0अ0सं0 327/2020 धारा 3/25 A ACT बनाम सोहेल निवासी उपरोक्त पंजीकृत करते हुए उपरोक्त दोनों अभि0गण को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया। वहीं शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु स्थानीय पुलिस द्वारा टीम गठित कर प्रयास किये जा रहें हैं।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'