मेडिकल कॉलेज प्रकरण में चौदहवें दिन उपवास पर बैठी महिलाएं

 बदायूँ जनमत । नौकरी व पूर्ण मुआवजे की मांग को लेकर राजकीय मेडिकल कालेज बदायु के गेट पर दिनांक 20-05-2017 से शांति पूर्वक रातदिन  सपरिवार धरने पर बैठे किसानों ने शासन प्रशासन के उदासीन रवैये से क्षुब्ध होकर दिनांक 27-05-2017 से  धरने के साथ साथ उपवास भी शुरू कर दिया। उपवास आज भी जारी रहा।
आज उपवास पर भगवान देवी, गिरजा देवी, सोनवति, सुशीला देवी, श्याम बेटी, किन्तु, निर्मला, आशा देवी,मुन्नी देवी, राधा, श्री देवी, जग देवी, राम कलि, चमेली, कन्यावति, राममुर्ति , मोर वति, राम प्यारी, द्रोपा देवी, सुरजा देवी एवं नन्ही देवी बैठी।अन्य भूमिदाता किसान महिलाओं और बच्चों के साथ धरने पर बैठे।
किसानों के आन्दोलन का समर्थन कर रहे भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान उ०प्र० के सहयोगी आज भी आन्दोलन स्थल पर पहुंचे । अपने सम्वोधन में मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड एडवोकेट ने कहा कि किसानों के आन्दोलन का आज चौदहवाँ दिन है। किन्तु शासन एवं प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोगों ने आन्दोलनरत  किसानों की सुधि नहीं ली। यह उनकी सम्वेदना हीनता को दर्शाता है। जनप्रतिनिधियो द्वारा भी किसानों के आन्दोलन की उपेक्षा की जा रही है।जनपद  बदायु में भूमि अधिग्रहण कानून का उल्लंघन करके मेडिकल कालेज के लिये विधि विरुद्ध ढन्ग से किसानों की भूमि लेकर किसानों के साथ छल किया गया है।किसानों को भूमि हीन बनाकर रोजगार बाहरी लोगों को दिया जा रहा है।
धरना स्थल पर प्रमुख रुप से अमित कुमार सिंह हरीओम भारत सिंह छोटे लाल महेन्द्र गंगाराम झम्मन लाल राजवीर अजित कैलाश प्रमोद   सोनवति राममुर्ति कन्यावति विमला देवी रामलाल रामस्वरुप नत्थुलाल आदि एवं भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगी धनपाल सिंह  वीरेन्द्र कुमार  जितेश एन लाल  रक्षपाल सिंह एडवोकेट आदि सहयोगी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर