21 रमजान यानी शहादते मौला अली पर अच्छी बातें...
एक हदीस शरीफ में नबी करीम (स.अ.स.) ने ''सलाम'' करने को मुसलमान का हक बतलाया है। इससे भी ''सलाम'' की अहमियत मामूल होती है।
हदीस शरीफ यह है -''हजरत अबू हुरैरा (रजि.) से रिवायत है कि नबी करीम (स.अ.स) ने फरमाया- एक मुसलमान के दूसरे मुसलमान पर छः हक है और यह कि :-
(1). जब मुलाकात हो तो सलाम करें।
(2). जब वह मदऊ करें तो उसकी दावत कुबूल करें (बशर्ते कि कोई शरई उज्र न हो)।
(3). जब वह नसीहत (या मुखलिसाना मशविरा) का तालिब हो तो उससे पीछे न हटें ।
(4). जब उसको छींक आए तो ''अलहम्दो लिल्लाह'' कहें तो यह उसको ''यरहकमुल्लाह'' कहें।
(5). जब बीमार हो तो उसकी अयादत करें।
(6). जब वह इंतकाल कर जाए तो उसके जनाजेके साथ जाएं।''
(मुस्लिम शरीफ)
Comments
Popular posts from this blog
कब्र को तीन बार मिट्टी देने की दुआ :
1. पहली बार
"मिन्हा खलक ना कुम"
"अल्लाह ने हमे इसी मिट्टी से पैदा किया"
2. दूसरी बार
"व फिहा नोइदोकुम"
"और इसी मिट्टी में हम को जाना है"
3. तिसरी बार
"व मिन्हा नुखरे जोकुम तरतुल उखरा"
"और इसी मिट्टी से उठा कब्र को"
1. पहली बार
"मिन्हा खलक ना कुम"
"अल्लाह ने हमे इसी मिट्टी से पैदा किया"
2. दूसरी बार
"व फिहा नोइदोकुम"
"और इसी मिट्टी में हम को जाना है"
3. तिसरी बार
"व मिन्हा नुखरे जोकुम तरतुल उखरा"
"और इसी मिट्टी से उठा कब्र को"
हजरत इमाम हुसैन रज़ी. फरमाते हैं
"जिल्लत की जिन्दगी से मौत बेहतर है"
"जिल्लत की जिन्दगी से मौत बेहतर है"
टिप्पणियाँ