हाईवे पर डीजे को लेकर कांवड़ियों में मारपीट, खेतों में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

बदायूँ जनमत । बरेली-मथुरा हाईवे पर कांवड़ियों के दो जत्थों के बीच डीजे को आगे पीछे करने के लिए विवाद हो गया । विवाद के दौरान मारपीट हो गई और एक दूसरे कांवड़ियां ने लाठी डंडा लेकर खेतो में दौड़ा दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराया है । मामला उझानी कोतवाली क्षेत्र के नगर कछला के पास का है । रविवार को बरेली मथुरा हाईवे से कांवड़ियों के जत्थे डीजे के साथ गुजर रहे थे। तभी दो जत्थों में शामिल कांवडियों के बीच डीजे को आगे पीछे करने को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान आक्रोश में कांवड़ियों ने एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया ।
इसी बीच एक जत्था दूसरे कांवड़ियों के जत्थे पर भारी पड़ और उन्हें लाठी डंड़ो से खेत में दौड़ा लिया । सूचना पर सुरक्षा में तैनात पुलिस फोर्स पहुंच गया । पुलिस पूरे मामले को समझकर दोनों जत्थों के कांवड़ियो को समझाया। हाईवे पर करीब एक घंटे तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग