दबंग कानूनगो ने किसान के मारा थप्पड़, ग्रामीणों में आक्रोश कार्रवाई की माँग

बदायूँ जनमत । तहसील दातागंज का परगना कस्बा उसहैत क्षेत्र पर तैनात दबंग कानूनगो ने नपत के दौरान किसी बात को लेकर एक किसान के थप्पड़ मार दिया । इससे ग्रामीणों में कानूनगो के खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया है । उन्होंने दबंग कानूनगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की माँग की है ।
जानकारी के अनुसार ब्लॉक उसावां की ग्राम पंचायत कुंवरगांव का मजरा चिरानी में हल्का लेखपाल व राजस्व की टीम व थाना पुलिस के साथ दबंग कानूनगो रूपक सक्सेना एक खेत की नपत करने गया था । उसी खेत के खातेदार सकरूद्दीन खाँ ने अपने हिस्से की भी भूमि की पैमाइश करने को कह दिया । किसान सकरूद्दीन की इसी बात से कानूनगो रूपक आग बबूला हो गया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अनाफ सनाफ बकने लगा । किसान ने अभद्रता का विरोध किया तो कानूनगो दबंग बन बैठा और किसान के थप्पड़ जड़ दिया । वहीं मौजूद थाना उसहैत पुलिस के सुपुर्द कर दिया । किसान की गलती न होने पर थाना पुलिस ने उसे छोड़ दिया । वहीं इससे समस्त ग्रामवासी आक्रोशित हो उठे और कानूनगो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया । उनका कहना है कि कल डीएम से मिलकर दबंग कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई की माँग की जायेगी ।
जनमत एक्सप्रेस ने जब दबंग कानूनगो से घटना की जानकारी ली तो उसने बताया कि मेरा दिमाग खराब था मुझे नहीं पता मैंने क्या कर दिया । सारा दिन काम करने से मैं परेशान रहता हूँ । उधर नायाब तहसीलदार ने कहा कि शिकायत आने पर जाँच के बाद कार्रवाई की जायेगी ।
अपने समाचार और विज्ञापन हमारे व्हाट्सएप नंबर 9997667313 पर भेजें : जनमत एक्सप्रेस । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग