लूट का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को क्षत्रिय महासभा ने किया सम्मानित

बदायूँ जनमत । क्षत्रिय महासभा द्वारा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में शहर के मध्य में दिन दहाड़े हुई साढ़े तेरह लाख की लूट का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम एवं घटना के शीघ्र अनावरण करने हेतु तत्पर रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक नगर जे के श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र सिंह राठौर, क्षेत्राधिकारी उझानी विनय कुमार द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ओमकार सिंह एवं टीम के सदस्यों का माल्यार्पण कर अन्ग वस्त्र तथा सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी धनपाल सिंह बाबाजी, क्षत्रिय महासभा के प्रदेश मंत्री डॉ सुशील कुमार सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह, मंडल संगठन मन्त्री विजय पाल सिंह भदौरिया ने लूट की घटना के शीघ्र अनावरण के साथ ही लूटी गई रकम की बरामदगी किये जाने के लिए जनपद के पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा की तथा धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डाल भगवान सिंह, उमेश कुमार सिंह, सुरेश पाल सिंह, देवी सिंह देवड़ा, ओमकार सिंह तोमर,डी पी सिंह राना, जितेंद्र सिंह राठोड़, अखिलेश सिंह चौहान, विजय रतन सिंह, रतन वीर सिंह, जगमोहन सिंह राघव, विनय सिंह,आर्येन्द्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे ।
एसएसपी कार्यालय पर पुलिस टीम को सम्मानित करते हुए सभा के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग