पेट्रोल पंप मैनेजर लूट का खुलासा : 25 हजार के तीन इनामी सहित 8 गिरफ्तार, बाइक और असलाह बरामद
बदायूँ जनमत । विगत 15 जुलाई को कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला पटियाली सराय में समय करीब 09.30 बजे अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा खेडा नवादा के पास स्थित पेट्रोल पम्प के मैनेजर नरेन्द्र सिंह से पेट्रोल पम्प का 13 लाख 50 हजार रुपये कैश लूट लिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर लूट का मुकदमा पंजीकृत किया गया था । सरेराह दिनदहाडे हुयी इस घटना से व्यापारी वर्ग में भय व्याप्त हो गया था । उक्त घटना के शीघ्र से शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा अपने निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली एवं स्वाट/सर्विलांस टीमों को लगाया गया था । पतारसी-सुरागरसी के माध्यम से घटना के सफल अनावरण के लगातार प्रयास किये जा रहे थे, विवेचना के दौरान 1. अशोक श्रीवास्तव पुत्र बनवारी लाल निवासी मो0 बाबा कालोनी थाना सिविल लाइन बदायू, 2. अनुपम पाठक पुत्र राजेन्द्र पाठक निवासी रोजा के पास जवाहरपुरी थाना थाना सिविल लाइन बदायूं, 3. नितिश सक्सेना पुत्र अनिल सक्सेना निवासी रजी चौक ब्रह्मपुर थाना कोतवाली बदायूं के द्वारा सुनियोजित ढंग से घटना कारित करना प्रकाश में आया । उक्त अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था ।
आज दिनांक 22.07.2019 को करीब 03.40 बजे स्वाट/सर्विलांस व थाना कोतवाली की संयुक्त टीम के द्वारा चैकिंग के दौरान करऊ रोड सोत नदी पुल पर हुई मुठभेड में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । मुठभेड के दौरान गोली लगने से उ0नि0 हरसिंहपाल थाना कोतवाली व आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा किये गये फायर से अभियुक्त अशोक श्रीवास्तव घायल हुये जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में ले जाया गया । गिरफ्तार अभि0 अनुपम पाठक उपरोक्त के कब्जे से 09.85 लाख रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मो0सा0 पल्सर बरामद हुई तथा अभि0गण की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त अन्य मो0सा0 CBZ एवं लूटी गयी रकम की कुल 02.75 लाख रुपये की धनराशि व 01 हार पीली धातु बरामद की गयी ।
अभियुक्त अशोक श्रीवास्तव से पूछताछ के दौरान मु0अ0सं0 99/2019 अन्तर्गत धारा 392 भा0द0वि0 थाना उसावां बदायूं व मु0अ0सं0 122/2019 अन्तर्गत धारा 302 भा0द0वि0 थाना पटियाली कासगंज कारित करना भी बताया गया ।
विवरण गिरफ्तार अभि0गण-
1- अशोक श्रीवास्तव पुत्र बनवारी लाल निवासी मो0 प्रोफेसर कालोनी थाना कोतवाली बदायूं।
2- अनुपम पाठक पुत्र राजेन्द्र पाठक निवासी रोजा के पास जवाहरपुरी थाना थाना सिविल लाइन बदायूं।
3- नितिश सक्सेना पुत्र अनिल सक्सेना निवासी रजी चौक ब्रह्मपुर थाना कोतवाली बदायूं।
4- राहुल सिंह पुत्र हरनन्दन सिंह निवासी गन्ना दफ्तर के पास थाना सिविल लाइन बदायूं।
5- सोनू पुत्र बनवारी लाल निवासी अढोला थाना उझानी बदायूं।
6- बनवारी लाल पुत्र नन्नूराम निवासी अढोला थाना उझानी बदायूं।
7- उर्मिला देवी पत्नी बनवारी लाल निवासी अढोला थाना उझानी बदायूं।
8- प्रीति पत्नी अषोक श्रीवास्तव निवासी मो0 प्रोफेसर कालोनी थाना बदायूं।
घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी, एसपी सिटी व अन्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
आज दिनांक 22.07.2019 को करीब 03.40 बजे स्वाट/सर्विलांस व थाना कोतवाली की संयुक्त टीम के द्वारा चैकिंग के दौरान करऊ रोड सोत नदी पुल पर हुई मुठभेड में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । मुठभेड के दौरान गोली लगने से उ0नि0 हरसिंहपाल थाना कोतवाली व आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा किये गये फायर से अभियुक्त अशोक श्रीवास्तव घायल हुये जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में ले जाया गया । गिरफ्तार अभि0 अनुपम पाठक उपरोक्त के कब्जे से 09.85 लाख रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मो0सा0 पल्सर बरामद हुई तथा अभि0गण की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त अन्य मो0सा0 CBZ एवं लूटी गयी रकम की कुल 02.75 लाख रुपये की धनराशि व 01 हार पीली धातु बरामद की गयी ।
अभियुक्त अशोक श्रीवास्तव से पूछताछ के दौरान मु0अ0सं0 99/2019 अन्तर्गत धारा 392 भा0द0वि0 थाना उसावां बदायूं व मु0अ0सं0 122/2019 अन्तर्गत धारा 302 भा0द0वि0 थाना पटियाली कासगंज कारित करना भी बताया गया ।
विवरण गिरफ्तार अभि0गण-
1- अशोक श्रीवास्तव पुत्र बनवारी लाल निवासी मो0 प्रोफेसर कालोनी थाना कोतवाली बदायूं।
2- अनुपम पाठक पुत्र राजेन्द्र पाठक निवासी रोजा के पास जवाहरपुरी थाना थाना सिविल लाइन बदायूं।
3- नितिश सक्सेना पुत्र अनिल सक्सेना निवासी रजी चौक ब्रह्मपुर थाना कोतवाली बदायूं।
4- राहुल सिंह पुत्र हरनन्दन सिंह निवासी गन्ना दफ्तर के पास थाना सिविल लाइन बदायूं।
5- सोनू पुत्र बनवारी लाल निवासी अढोला थाना उझानी बदायूं।
6- बनवारी लाल पुत्र नन्नूराम निवासी अढोला थाना उझानी बदायूं।
7- उर्मिला देवी पत्नी बनवारी लाल निवासी अढोला थाना उझानी बदायूं।
8- प्रीति पत्नी अषोक श्रीवास्तव निवासी मो0 प्रोफेसर कालोनी थाना बदायूं।
टिप्पणियाँ