डबल मर्डर कांड : दूसरा दिन पुलिस के हाथ खाली, परिजनों से पूछताछ
बदायूँ जनमत । शहर के मोहल्ला सोथा में बहन के घर आए युवक और उसके दोस्त की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई । इस दोहरा हत्याकांड में बहन के साथ-साथ पुलिस कई परिवार के सदस्यों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस हत्याकांड को लेकर अपनों पर ही शक जता रही है और पूछताछ करने में लगी है, इधर दोनों लड़कों के मोबाइल को पुलिस ने सर्विलांस पर लगा दिया है ।
शहर कोतवाली के मोहल्ला सोथा में दोहरा हत्याकांड के मामले में पुलिस की जांच का नजरिया घूमकर बार-बार अपनों पर ही आ रहा है। पुलिस ने बुधवार को पूछताछ शुरू की है। शहर के मोहल्ला सोथा में बहन के घर आए युवक और उसके दोस्त की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। इस दोहरा हत्याकांड में बहन के साथ-साथ पुलिस कई परिवार के सदस्यों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस हत्याकांड को लेकर अपनों पर ही शक जता रही है और पूछताछ करने में लगी है, इधर दोनों लड़कों के मोबाइल को पुलिस ने सर्विलांस पर लगा दिया है। दूसरे व्यक्ति के साथ सबलू की दोस्ती न होना तथा सबलू के ही घर में आतिफ का शव मिलना दोनों की एक साथ मौत होना यह सब पुलिस के लिए उलझा रही है। पुलिस उन उलझने से निकलने के बाद अपनों पर ही नजर टिका रही है। बतादें कि बदायूं के मोहल्ला सोथा के वार्ड नंबर 26 में संभल जिले के गुन्नौर निवासी कसीबउद्दीन फारुकी की बेटी किराए पर रहती है। निशा ने अपने मामा मसाहिद अफाक के यहां ही कमरा किराए पर लिया हुआ है। वह निजी स्कूल में शिक्षिका है। उसका भाई मशालउद्दीन उर्फ सबलू अलीगढ़ के खैर कस्बे के कॉलेज से बीटीसी कर रह है। वह दो दिन पूर्व बहन से मिलने उसके पास आया था। बहन के अनुसार मंगलवार को वह रोज की तरह स्कूल चली गई थी। दोपहर एक बजे कके करीब वह वापस आई तो तो दरवाजे के पास पड़ोस के मोहल्ला कामग्रान निवासी आतिफ (19) पुत्र इकबाल मियां का शव पड़ा हुआ था। उसने अंदर जाकर देखा तो भाई मशालउद्दीन उर्फ सबलू का शव खून से लथपथ हालत में कमरे के अंदर पलंग पर पड़ा था। उसने इसकी जानकारी फोन पर अपने पिता को दी। उस वक्ता सबलू के पिता अपनी बड़ी बेटी के साथ कचहरी गए थे। वहां पर उनकी बड़ी बेटी का अपने पति से केस चल रहा था और मंगलवार को उसकी तारीख थी। बेटे की हत्या की जानकारी मिलते ही पिता कचहरी से दौड़ते हुए निशा के कमरे पर आ गए। वहां अपने बेटे और उसके दोस्त को खून से लथपथ देखा तो दोनों को लेकर अस्पताल ले गए, जहां मृतक घोषित किया। पीएम के बाद दोनों के शवों का सुपर्द-ए खाक कर दिया गया है । मगर दोहरा हत्याकांड़ और सिर्फ दो लोग कमरे में दोनों की हत्या होना बार-बार लोगों के दिमांग में सोचा विचारी के दौरान खटक रही है ।
शहर कोतवाली के मोहल्ला सोथा में दोहरा हत्याकांड के मामले में पुलिस की जांच का नजरिया घूमकर बार-बार अपनों पर ही आ रहा है। पुलिस ने बुधवार को पूछताछ शुरू की है। शहर के मोहल्ला सोथा में बहन के घर आए युवक और उसके दोस्त की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। इस दोहरा हत्याकांड में बहन के साथ-साथ पुलिस कई परिवार के सदस्यों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस हत्याकांड को लेकर अपनों पर ही शक जता रही है और पूछताछ करने में लगी है, इधर दोनों लड़कों के मोबाइल को पुलिस ने सर्विलांस पर लगा दिया है। दूसरे व्यक्ति के साथ सबलू की दोस्ती न होना तथा सबलू के ही घर में आतिफ का शव मिलना दोनों की एक साथ मौत होना यह सब पुलिस के लिए उलझा रही है। पुलिस उन उलझने से निकलने के बाद अपनों पर ही नजर टिका रही है। बतादें कि बदायूं के मोहल्ला सोथा के वार्ड नंबर 26 में संभल जिले के गुन्नौर निवासी कसीबउद्दीन फारुकी की बेटी किराए पर रहती है। निशा ने अपने मामा मसाहिद अफाक के यहां ही कमरा किराए पर लिया हुआ है। वह निजी स्कूल में शिक्षिका है। उसका भाई मशालउद्दीन उर्फ सबलू अलीगढ़ के खैर कस्बे के कॉलेज से बीटीसी कर रह है। वह दो दिन पूर्व बहन से मिलने उसके पास आया था। बहन के अनुसार मंगलवार को वह रोज की तरह स्कूल चली गई थी। दोपहर एक बजे कके करीब वह वापस आई तो तो दरवाजे के पास पड़ोस के मोहल्ला कामग्रान निवासी आतिफ (19) पुत्र इकबाल मियां का शव पड़ा हुआ था। उसने अंदर जाकर देखा तो भाई मशालउद्दीन उर्फ सबलू का शव खून से लथपथ हालत में कमरे के अंदर पलंग पर पड़ा था। उसने इसकी जानकारी फोन पर अपने पिता को दी। उस वक्ता सबलू के पिता अपनी बड़ी बेटी के साथ कचहरी गए थे। वहां पर उनकी बड़ी बेटी का अपने पति से केस चल रहा था और मंगलवार को उसकी तारीख थी। बेटे की हत्या की जानकारी मिलते ही पिता कचहरी से दौड़ते हुए निशा के कमरे पर आ गए। वहां अपने बेटे और उसके दोस्त को खून से लथपथ देखा तो दोनों को लेकर अस्पताल ले गए, जहां मृतक घोषित किया। पीएम के बाद दोनों के शवों का सुपर्द-ए खाक कर दिया गया है । मगर दोहरा हत्याकांड़ और सिर्फ दो लोग कमरे में दोनों की हत्या होना बार-बार लोगों के दिमांग में सोचा विचारी के दौरान खटक रही है ।
टिप्पणियाँ