प्रियंका गाँधी की गिरफ्तारी पर काँग्रेसियों ने पुतला जलाया, सरकार विरोधी नारे लगाए

बदायूँ जनमत । सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफीले को शुक्रवार को रोकने और पुलिस द्वारा प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह एवम युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद के सँयुक्त नेतृत्व में प्रदेश सरकार का पुतला फूँका गया । वहीं सरकार विरोधी नारेबाजी की, इससे पूर्व गिरफ्तारी की खबर होते ही कांग्रेसजन पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवानी के निवास पर एकत्रित हुए एवम बैठक कर प्रदेश सरकार के इस कृत्य की निंदा की गई ।
बैठक में मौजूद कांग्रेसजन पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी मानवता के आधार पर सोनभद्र में 10 लोगों की हत्या के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए वहां जा रही थीं । जिनके साथ कांग्रेस के सदन के नेता अजय कुमार लल्लू भी थे । उनको अलोकतांत्रिक तरीके से गिरफ्तार कर लिया गया । अब क्या प्रदेश में न्याय के नाम पर पीड़ितों से सहानभूति रखने वाले को गिरफ्तार किया जाएगा । इसकी कांग्रेसजन घोर निंदा करती है । युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था त्रस्त होती जा रही है, जिससे आमजन खुद को असुरक्षित महसूस करने लगा है । 
बैठक के बाद समस्त कांग्रेस जन सरकार की दमन नीति का विरोध करते हुए जूलूस निकाल कर शहर के मुख्य चौराहे रोडवेज चौराहे पर पुतला दहन किया । इस अवसर पर मुख्यरूप से विचार विभाग चेयरमैन रफत अली, ओमेंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष फिदा हुसैन सैफी, सचिन यादव, अज़हर अली, अकबर अहमद डंपी, विधानसभा उपाध्यक्ष अमलेश, विचार विभाग उपाध्यक्ष लाल मियां, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष बब्बू चौधरी, पंडित जी, दिनेश गौड़, श्याम सिंह, अब्दुल कादिर, वालीउद्दीन, शकील अहमद, सद्दाम आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे ।
प्रदेश सरकार का पुतला फूँकते हुए काँग्रेसी : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'