बुखार से किशोरी की मौत, परिवार में कोहराम

बदायूँ जनमत । बरसात के मौसम में संक्रामक रोग फैल चुके हैं, मगर जिला स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन हल्के में ले रहा है। जबकि पांच ब्लाकों के तो हर गांव में लोग बीमार हैं और मौत होना शुरू हो गई है। मलेरिया लगातार लोगों को चकड़ता जा रहा है और लोग बुखार के बाद मलेरिया के शिकार हो रहे हैं और जान जा रही हैं ।
शनिवार को सालारपुर ब्लाक के गांव बर्खिन में एक किशोरी की पिछले तीन दिन से लगातार आ रहे बुखार के बाद मौत हो गई । परिजनों ने बताया कि किशोरी शुक्रवार रात को बुखार की दवा खाकर सोई थी, सुबह शनिवार को उठाया गया, लेकिन वह नहीं उठी तो गांव के ही डाक्टर से दिखाया तो मृत घोषित कर दिया । जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया, परिवार का रो-रोककर बुरा हाल है । पिछले चार दिन से किशारी को बुखार आने के बाद मौत होने पर गांव की आंखे जरूर नम हैं मग बुखार की दहशत फैल गई है । इधर गांव में भीषण गंदगी के चलते दर्जनों लोग बीमार हैं और घरों में बुखार की लपटों में तड़प रहे हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग