एसएसपी से मिले जिला पंचायत सदस्य बोले : मोहम्मद इरफान को झूठा फसाया गया, निष्पक्ष जाँच हो
बदायूँ जनमत । कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग हवा में असलहे लहराते हुए दिखाई देते रहे थे । मामला सहसवान थाना क्षेत्र का था, जानकारी के अनुसार भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे । जिसमें थाना पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था । वहीं जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद इरफान के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया था । इस संबंध में वुधवार को करीब आधा दर्जन से अधिक जिला पंचायत सदस्य एकजुट होकर एसएसपी से मिले और जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद इरफान को झूठे मुकदमे में फंसाए जाने की बात कही । जिला पंचायत सदस्यों ने एसएसपी से मांग की कि उक्त मामले की सत्यता पूर्वक जांच की जाए और जनप्रतिनिधि मोहम्मद इरफान को न्याय मिले ।
एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि थाना सहसवान के मोहल्ला नवादा निवासी जनप्रतिनिधि मोहम्मद इरफान पुत्र हुसैन के पास दिनांक 18 जुलाई 2019 को हाफिज कमर आलम व फुरकान आलम पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी मोहल्ला नवादा थाना सहसवान आए थे । जिन्होंने आकर कहा कि दबंग बदमाश रजनीश, सर्वेश व आलम अपने साथ 20 - 25 असलहे धारक बदमाशों को लेकर मेरे प्लाट पर अवैध रूप से कब्जा करने आए हैं । जिन्होंने आते ही मेरे प्लॉट में रखा सामान फैंकना शुरू कर दिया । विरोध करने पर दबंग बदमाशों द्वारा मेरे व मेरे भाई कमर आलम के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किए गये । जिसमें मैं और मेरा भाई बाल बाल बचे । पीड़ितों की आप बीती सुनकर जनप्रतिनिधि मोहम्मद इरफान उनको लेकर थाना कोतवाली तथा तहसील गए । वहीं जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पूरा मामला बताया तभी उपरोक्त दबंग बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 316/19 धारा 147, 148, 150, 307, 504 आईपीसी पंजीकृत किया गया । इसके बाद से दबंग बदमाशों द्वारा पीड़ितों को लगातार धमकियां दी गई कि तुम्हें वह तुम्हारे सिफारिश कर्ताओं को किसी भी झूठे मुकदमे में फसाना है । इस बात को सुनकर पीड़ितों ने डाक के माध्यम से जिला व प्रदेश के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया ।
उधर घटना के चार दिन बाद दबंग बदमाश रजनीश ने जनप्रतिनिधि मोहम्मद इरफान का नाम अपनी तहरीर में झूठा शामिल कर मुकदमा अपराध संख्या 321/19 धारा 147, 148, 149, 307, 506 आईपीसी पंजीकृत कर दिया । जो बिलकुल झूठा और निराधार व गलत है । जिला पंचायत सदस्यों ने मांग की है कि उक्त मामले की सत्यता पूर्वक जांच कराकर जनप्रतिनिधि मोहम्मद इरफान को न्याय दिलाया जाए ।
इस मौके पर विराट दूबे, प्रदीप चौधरी, गयाराम भारती, अंबुज सिह, कुवर महिन्द्र, धर्मेन्द्र कश्यप, बिल्ला यादव, दमयंती वर्मा, ओमप्रकाश, डॉ शकील, दुर्गेश यादव, विजेंद्र यादव, निहाल मोर्या, प्रेमपाल फौजी, अशोक यादव आदि मौजूद रहे ।
इस मौके पर विराट दूबे, प्रदीप चौधरी, गयाराम भारती, अंबुज सिह, कुवर महिन्द्र, धर्मेन्द्र कश्यप, बिल्ला यादव, दमयंती वर्मा, ओमप्रकाश, डॉ शकील, दुर्गेश यादव, विजेंद्र यादव, निहाल मोर्या, प्रेमपाल फौजी, अशोक यादव आदि मौजूद रहे ।
एसएसपी से मिलने जाते हुए जिला पंचायत सदस्यगण : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ