उसहैत : नगर पंचायत के कर्मचारी को शराबियों ने पीटा

बदायूँ जनमत । नगर पंचायत उसहैत के जल कल कंपाउंड में तैनात कर्मचारी ढ़कान को दो शराबियों ने पीट दिया । मामले को लेकर कर्मचारी ने थाने में तहरीर दी है । जिसके चलते थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
जानकारी के अनुसार कटरा चौराहे पर बने जल कल के कंपाउंड में पानी की टोंटी खराब थी । जिन्हें वहाँ तैनात कर्मचारी ढ़ाकन पुत्र झम्मन लाल ठीक करा रहा था । इतने में उसहैत के वार्ड संख्या 9 निवासी दो शराबी गिरजपाल पुत्र इंद्रपाल और राजीव पुत्र ऋषिपाल कश्यप शराब पीकर पानी पीने आये । कर्मचारी ने शराबियों से कहा कि टंकी की टोंटी सही हो रही हैं अभी पानी नहीं निकलेगा । इतने में दोनों शराबी कर्मचारी पर टूट पड़े और लात व घूसों से पीटने लगे । वहाँ मौजूद लोगों ने जैसे तैसे कर्मचारी को शराबियों के चंगुल से बचाया । कर्मचारी के गुम चोटे आई हैं ।
उधर नगर पंचायत के तमाम कर्मचारी सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुँच गये । पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर कर्मचारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है ।
पीड़ित ढ़कान सिंह : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग