उसहैत : तीन दिन बाद सुपुर्देखाक हुआ गंगा में डूबा तौफीक़, दोस्तों पर हत्या का आरोप
बदायूँ जनमत । कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या 10 निवासी तहजीब का 15 वर्षीय पुत्र तौफीक़ को आज तीन दिन बाद सुपुर्देखाक कर दिया गया । आज वुधवार को तौफीक़ के शव का पोस्टमार्टम हुआ था । इसके बाद उसे सुपुर्देखाक कर दिया गया ।
बता दें बीते सोमवार को तौफीक़ अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ उसहैत थाना क्षेत्र के भुण्डी गंगा घाट पर नहाने गया था । जहाँ अज्ञात कारणों के चलते तौफीक़ गंगा में डूब गया था ।
इस बात की जानकारी देर शाम होने के कारण परिजनों ने मंगलवार को गंगा में शव को तलाश करना शुरू किया । पुलिस और परिजनों की काफी मशक्कत के बाद गाँव पथरामई के बंधे पर तौफीक़ का शव बरामद हुआ । थाना पुलिस ने शाम को शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । आज वुधवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ । तीन दिन बाद शव को सुपुर्देखाक कर दिया गया । मृतक तौफीक़ के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है ।
मृतक तौफीक़ के पिता ने उसके सात साथियों पर हत्या कर शव गंगा में फैंकने का आरोप लगाया है । उधर सूत्रों की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तौफीक़ की मौत का कारण दम घुटना बताया गया है । थानाध्यक्ष इन्द्रेश सिंह ने बताया कि जांच चल रही है ।
बता दें बीते सोमवार को तौफीक़ अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ उसहैत थाना क्षेत्र के भुण्डी गंगा घाट पर नहाने गया था । जहाँ अज्ञात कारणों के चलते तौफीक़ गंगा में डूब गया था ।
इस बात की जानकारी देर शाम होने के कारण परिजनों ने मंगलवार को गंगा में शव को तलाश करना शुरू किया । पुलिस और परिजनों की काफी मशक्कत के बाद गाँव पथरामई के बंधे पर तौफीक़ का शव बरामद हुआ । थाना पुलिस ने शाम को शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । आज वुधवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ । तीन दिन बाद शव को सुपुर्देखाक कर दिया गया । मृतक तौफीक़ के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है ।
मृतक तौफीक़ के पिता ने उसके सात साथियों पर हत्या कर शव गंगा में फैंकने का आरोप लगाया है । उधर सूत्रों की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तौफीक़ की मौत का कारण दम घुटना बताया गया है । थानाध्यक्ष इन्द्रेश सिंह ने बताया कि जांच चल रही है ।
मृतक तौफीक़ का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ