हाईटेंशन का तार टेंशन बनकर टूटा, बाल बाल बचीं गोशाला की गायें

बदायूँ जनमत । थाना उसहैत क्षेत्र में एक बहुत बड़ा हादसा टल गया, जिसमें गोशाला में बंद सैकड़ों गायें बाल बाल बच गई ।
उसहैत के गाँव रिजोला में गोशाला के निकट से गई हाइटेंशन लाइन का एक तार अचानक टूटकर जमीन पर आ गिरा । इसके चंद कदमों की दूरी पर गोशाला है जिसमें काफी गायें बंद थी । अनहोनी की आशंका पर ग्रामीणों ने तुरंत विद्युत उपकेंद्र उसहैत और एसडीओ को फोन पर इसकी सूचना दी ।
ग्रामीणों का आरोप है कि उसहैत उपकेंद्र पर मौजूद कर्मचारियों ने आने से साफ इंकार कर दिया । दोपहर करीब 1 बजे सप्लाई बंद की गई तब कहीं जाकर टूटे तार जोड़ा गया । ग्रामीणों का कहना है कि चंद कदमों का फासला न होता तो गोशाला में बंद सारी गाय हाइटेंशन की चपेट में आकर मर जातीं ।
मामले की जानकारी एसडीएम दातागंज कुँवर विजय बहादुर सिंह को भी है ।
उसहैत के रिजोला गाँव में गोशाला के पास टूटा पड़ा हाईटेंशन तार : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'