बैनामा कराकर लौट रहीं महिलाओं से दिनदहाड़े एक लाख लूट

बदायूँ जनमत । सहसवान क्षेत्र के गांव बडेरिया में बैनामा कराकर लौट रहीं महिलाओं को बदमाशों ने घेर लिया । इससे पहले महिलाएं कुछ समझ पाती उससे पहले ही बदमाश उन पर टूट पड़े और एक लाख रुपए लूट लिए । हालांकि महिलाओं ने शोर मचा दिया । शोर सुनकर पास में मौजूद ग्रामीणों ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया जबकि आधा दर्जन बदमाश फरार हो गए । बदमाशों से बाइक और लक्जरी जीप बरामद हुई है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में लेने के साथ ही बाइक और गाड़ी को कब्जे में ले लिया है । पुलिस ने लूट की वारदात की जांच शुरू कर दी है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग