उसहैत : तमंचा चलाने को हो रही थी छीनाझपटी, अचानक गोली चलने से हुई सोनू की मौत

बदायूँ जनमत । कल दिनांक 21.07.2019 रविवार को वादी मुकदमा धर्मवीर पुत्र सौदान सिंह नि0 मानन नगला थाना कलान जनपद शाहजहांपुर द्वारा अपने बहनोई के घर मुगरिया नगला से मो0सा0 पर दोस्त सोनू पुत्र प्रमोद निवासी बखरी थाना कल्याणपुर जनपद मोतिहारी बिहार एवं बहनोई के छोटे भाई जगवीर पुत्र भूमिराज नि0 मुगरिया नगला थाना उसहैत जनपद बदायूं के साथ दिल्ली जाने हेतु उसहैत बस स्टैण्ड आते समय रास्ते में दुर्जन नगला मोड के पास 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूटपाट करने व विरोध करने पर मारपीट करते हुए सोनू को गोली मार देने जिसकी अस्पताल में मृत्यू मे हो जाने के सम्बन्ध में स्थानीय थाना उसहैत पर तहरीर दी गयी जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 173/19 उपरोक्त पंजीकृत किया गया । उक्त अभियोग मे की गयी विवेचना में वादी मुकदमा को साथ लेकर घटनास्थल निरीक्षण व पूछताछ से घटना मे किसी प्रकार की कोई लूट का होना नहीं पाया गया ।
क्षेत्राधिकारी विनय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में उसहैत पुलिस ने घटना के सम्बन्ध मे वादी से गहन पूछताछ पर बताया कि मैं और मेरा दोस्त सोनू बहालगढ जनपद सोनीपत (हरियाण) मे मोटर बेल्डिंग का कार्य करते हैं । हम लोग दिनांक 21.07.19 को अपने बहनोई के गाँव मुगरिया नंगला आये थे । वहां से हम लोग काँवड चढाने के लिए पटना देवकली मन्दिर गये थे, जल चढाकर हम लोग मुगरिया नगला अपने बहनोई के घर वापस आ गये थे । वहीं पर सोनू मेरे बहनोई की मोटर साइकिल लेकर घूमने चला गया और आस-पास के किसी गाँव से एक तमन्चा 315 बोर खरीद लाया जिसके साथ कारतूस भी मिला था ।  शाम को मै व मेरा दोस्त सोनू वापस जाने हेतु अपने बहनोई के भाई जगवीर पुत्र भूमिराज निवासी मुगरिया नंगला के साथ मोटर साइकिल से उसहैत आ रहे थे कि रास्ते में अपने बहनोई के खेत के पास पेशाब करने हेतु मोटर साइकिल रोकी तो सोनू तमंचा निकालकर चैक करने हेतु कारतूस डालकर चलाने लगा मैने कहा कि मै चैक करता हूँ । इसी बीच हम दोनो मे छाना झपटी होनी लगी । छीना झपटी में ही तमंचे से गोली चल गयी जो सोनू के लगी जिससे अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गयी ।
घटना की जानकारी देते हुए सीओ उझानी विनय कुमार द्विवेदी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग