कॉलेज में बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 24 जुलाई को समग्र विकास संस्थान व चाइल्ड हैल्प लाईन के सहयोग से विकास खण्ड उसावां के ग्राम बबई भटपुरा के नौवत सिंह इण्टर कॉलेज में बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे संस्था सुपर बाइजर रामवीर शर्मा द्वारा उपस्थित बालिकाओ को कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए समस्या होने पर बचाव के तरीके बताये गये । चाइल्ड लाईन से ढाकन सिंह व कजल शिक्षा सुरक्षा पर बिस्तार से जानकारी दी गई । वहीं रूबी व अनिल कुमार ने टोलफ्री नंबर 1090, 181, 100, 1098, 102, 108 व बाल अधिकारो के बारे में बिस्तार से जानकारी दी ।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बच्चो की शिक्षा सुरक्षा व टीकाकारण पर चर्चा की ।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बच्चो की शिक्षा सुरक्षा व टीकाकारण पर चर्चा की ।
कालेज में छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ