सर्विलांस की कामयाबी : तीन लाख कीमत के 22 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद, पीड़ितों के चेहरे खिले

बदायूँ जनमत । जनपद के अलग-अलग थानों में लोगों द्वारा मोबाइल चोरी या गुम जाने की एफआईआर दर्ज करवाई गयी थी । एफआईआर के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा सभी मोबाइल को सर्विलांस पर लगाने के निर्देश दिए गये थे । सर्विलांस टीम के अथक प्रयासों से चोरी/गुम हुए 22 मोबाइल बरामद किये हैं । जिनकी कीमत लगभग 03 लाख रूपये है । आज दिनांक 26 जुलाई को एसएसपी द्वारा पुलिस कार्यालय में उक्त बरामद मोबाइलों के स्वामियों को बुलाकर मोबाइल वापस किय गए । मोबाइल स्वामी खोए हुए मोबाइल पाकर अत्यंत प्रसन्न हुए । सभी मोबाइल स्वामियों द्वारा एसएसपी व सर्विलांस टीम को इसके लिए धन्यवाद दिया गया एवं भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

बरामद करने वाली स्वाट/सर्विलांस टीम --

1- निरीक्षक रामगोपाल शर्मा प्रभारी सर्विलांस सेल।
2- निरीक्षक महेन्द्र सिंह यादव प्रभारी स्वाट टीम।
3-  का0 सौरभ शुक्ला सर्विलांस सेल।
4-  का0 सचिन कुमार सर्विलांस सेल।
5-  का0 लोकेन्द्र कुमार सर्विलांस सेल।
6-  है0 का0 चन्द्रहास स्वाट टीम।
7-  का0 आरिफ स्वाट टीम।
8- का0 मनोज कुमार स्वाट टीम।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

सैदपुर के युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या