साथियों संग गंगा नहाने गए तौफीक़ की डूबकर मौत, नहीं मिला शव

बदायूँ जनमत। आज सोमवार की सुबह कस्बा उसहैत के करीब आधा दर्जन से अधिक युवक नहाने के लिए गंगा घाट पर गए थे जहाँ उनके एक साथी की डूबकर मौत हो गई । डूबे हुए साथी का शव समाचार लिखे जाने तक नहीं मिला है । उधर साथी के डूबने से शेष साथी सहमे हुए हैं, पहले तो उन्होंने घटना के बारे में किसी को कुछ न बताया । देर शाम घरवालों के खलोसी करने पर पता चला कि गंगा में नहाने गए युवकों में से कोई गंगा में डूब गया है और बाफी फरार हैं ।
तौफीक़ का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

 जानकारी के अनुसार गर्मी के मौसम में अक्सर युवक गंगा में नहाने को जाते थे । आज भी कस्बा उसहैत के नाजिम पुत्र सखावत, नजमुल पुत्र छोटे, सबील पुत्र शकील, अजीम पुत्र हामिद, उवैस पुत्र अकबर, नाजीम पुत्र अबरार, राशिद पुत्र आफाक, तौफीक पुत्र तहजीब आदि ग्राम भुण्डी के गंगा घाट पर नहाने गए थे । नहाने समय तौफीक (15) पुत्र तहजीब निवासी वार्ड 10 उसहैत गहरे पानी में चला गया जहाँ वह गंगा में डूब गया । साथी को डूबता देख बाकी युवक घबराकर वहाँ से भाग निकले और किसी ने किसी को कुछ न बताया । देर शाम सबके परिजनों द्वारा खलोसी करने पर सूचना मिली की तौफीक गंगा में डूब गया है । समाचार लिखे जाने तक तौफीक का शव नहीं मिल सका है । उधर उसके परिवारजनों में कोहराम मच उठा है ।
गंगा घाट का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस


टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
Is bat ko batana chahiye tha
Un logo ko jo nahane ke liye sath Gaye huye the
Pahle to wahi khoj karte ke hamara Ek sathi gum hai to use dood Lo
Galti uske sath Gaye huye logo ki hai

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग