पत्रकार की बुआ हुई सेवानिवृत्त, स्टाफ ने दी भावभीनी बिदाई
बदायूँ जनमत । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनावर मे तैनात वार्डआया मुन्नी बेगम के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी । मुन्नी बेगम दातागंज निवासी आकाशवाणी दूरदर्शन के जिला संवाददाता मुहम्मद नईम की बुआ है ।
बिनावर एवं घटपुरी में आयोजित विदाई समारोह में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारीयों और कर्मचारियों ने मुन्नी बेगम को शॉल ओढ़ाकर व माल्यापर्ण कर भावभीनी विदाई दी । इस दौरान डॉक्टर ख्यालीराम राठौड़ ने कहा कि मुन्नी बेगम की पहली पोस्टिंग बिनावर में ही हुई और यहीं से सेवानिवृत्त होकर जा रही है । मुन्नी बेगम का कार्यकाल बहुत शानदार रहा । इन्होने अपने कार्यकाल के दौरान स्टाफ में जो छवि बनाई उसको भुलाया नहीं जा सकता । बीएचडब्लू राजरानी ने कहा कि वह मुन्नी बेगम के साथ पंद्रह वर्षों से काम करती आ रही हैं । मुन्नी बेगम ने पूरी ईमानदारी से काम को अंजाम दिया । साथ ही अपने अच्छे व्यवहार सेे लोगों का दिल भी जीता । उनके कार्यकाल को हमेशा याद रखा जायेगा ।
इस मौके पर डॉक्टर फैज़ चिश्ती, एमपीडब्लू वाहिद अली, बीएचडब्लू राजरानी, सीमा शर्मा, चुन्नी बेगम, मुहम्मद शोएब एवं मुहम्मद अज़ीम आदि लोग मौजूद रहे ।
बिनावर एवं घटपुरी में आयोजित विदाई समारोह में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारीयों और कर्मचारियों ने मुन्नी बेगम को शॉल ओढ़ाकर व माल्यापर्ण कर भावभीनी विदाई दी । इस दौरान डॉक्टर ख्यालीराम राठौड़ ने कहा कि मुन्नी बेगम की पहली पोस्टिंग बिनावर में ही हुई और यहीं से सेवानिवृत्त होकर जा रही है । मुन्नी बेगम का कार्यकाल बहुत शानदार रहा । इन्होने अपने कार्यकाल के दौरान स्टाफ में जो छवि बनाई उसको भुलाया नहीं जा सकता । बीएचडब्लू राजरानी ने कहा कि वह मुन्नी बेगम के साथ पंद्रह वर्षों से काम करती आ रही हैं । मुन्नी बेगम ने पूरी ईमानदारी से काम को अंजाम दिया । साथ ही अपने अच्छे व्यवहार सेे लोगों का दिल भी जीता । उनके कार्यकाल को हमेशा याद रखा जायेगा ।
इस मौके पर डॉक्टर फैज़ चिश्ती, एमपीडब्लू वाहिद अली, बीएचडब्लू राजरानी, सीमा शर्मा, चुन्नी बेगम, मुहम्मद शोएब एवं मुहम्मद अज़ीम आदि लोग मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ