बदायूँ जनमत। कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या 10 निवासी तहजीब का 15 वर्षीय पुत्र तौफीक़ कल रविवार को अज्ञात परिस्थितियों में गंगा नदी में डूब गया था । थाना पुलिस और परिजनों की कड़ी मशक्कत के चलते 24 घंटे के बाद तौफीक़ के शव को बरामद कर लिया गया । पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
|
उसहैत क्षेत्र के पथरामई पर मिला तौफीक़ का शव : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
जानकारी के अनुसार तौफीक़ अपने साथियों के साथ थाना उसहैत क्षेत्र के भुण्डी स्थित गंगा घाट पर गया था । जहाँ अज्ञात परिस्थितियों में वह गंगा में डूब गया । वहीं उसके साथी घबराहट में उसे छोड़ भाग निकले । रविवार की देर शाम मालूम हुआ कि तौफीक़ गंगा में डूब गया है । आज सोमवार सुबह तड़के एसआई संजीव सिंह के नेतृत्व में उसहैत थाना पुलिस मृतक के परिजनों को लेकर शव को बरामद करने का प्रयास करने लगे । दोपहर बाद क्षेत्र के गाँव पथरामई के बंधे से देखा गया कि कोई लाश गंगा में तैरती आ रही है । पुलिस ने उसे किनारे पर निकाला, वहीं परिजनों ने उसकी तौफीक़ के रूप में शिनाख्त की । पुलिस ने शव का पंचनामा भर देर शाम उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
|
मृतक तौफीक़ का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ