हज़रत शाह सकलैन अकेडमी कल करायेगी गरीब बच्चियों के निकाह, सज गया इस्लामियाँ का मैदान

बदायूँ जनमत । खानकाहे सकलैनिया शराफतिया बरेली शरीफ के जेरे नज़र चल रही हज़रत शाह सकलैन अकेडमी ऑफ इण्डिया की बदायूँ यूनिट के द्वारा कल रविवार 28 अक्टूबर 2018 को जश्ने शाह शराफत अली मियाँ के मौके पर गरीब बच्चियों के निकाह कराये जायेंगे । जिसका तमाम इंतज़ाम कमेटी की ओर से किया जायेगा । कार्यक्रम की सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं । शहर के इस्लामियाँ कॉलेज के मैदान में हज़रत शाह सकलैन मियाँ की सदारत में कार्यक्रम आयोजित होगा ।
हज़रत शाह सकलैन अकेडमी बदायूँ यूनिट के सदर नूर ककरालवी व जिला उपाध्यक्ष अमीरूल हसन खाँ ने बताया कि कल रविवार को हज़रत शाह सकलैन अकेडमी की ओर से जश्ने शाह शराफत अली मियाँ के नूरानी मौके पर इज्तिमाई निकाह का प्रोग्राम रखा गया है । कार्यक्रम शहर के इस्लामियाँ कॉलेज के मैदान में होगा जिसकी सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं । उन्होंने बताया कि हमारी यूनिट ने 51 जोड़ों का निकाह कराने का इंतज़ाम किया था । जिसके चलते कल 40 जोड़े शादी के बंधन में बाँधे जायेंगे । कार्यक्रम हुजूर सकलैन मियाँ की सरपरस्ती में होगा । प्रत्येक जोड़े को पारिवारिक जीवन यापन करने का सभी जरूरी सामान और लड़के व लड़की के पक्षों को खाने का भी इंतज़ाम किया है । हज़रत शाह सकलैन अकेडमी बदायूँ यूनिट का यह पहला प्रोग्राम है । इसकी कामयाबी के बाद हर साल ऐसे नेक काम किये जाते रहेंगे ।
इस्लामियाँ के मैदान में मौजूद कार्यक्रम की जानकारी देते हुए यूनिट के सदर नूर ककरालवी व जिला उपाध्यक्ष अमीरूल हसन खाँ : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग