हादसे के बाद जागा प्रशासन, पटाखा गोदामों में छापामारी तीन गोदाम सील

बदायूँ जनमत । कल शुक्रवार को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गाँव रसूलपुर में आतिशबाजी के गोदाम में हुए धमाके के बाद सोया प्रशासन अचानक जाग उठा । परिणामस्वरूप आज शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा जनपद में अभियान चलाकर आतिशबाजी की दुकानों व गोदामों पर छापामारी की गई ।
आज नगर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्र अधिकारी नगर राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 3 लाइसेंसी पटाखा गोदामों की चेकिंग की गई । गोदामों पर लाइसेंस में निर्धारित मात्रा से अधिक पटाखे पाए जाने एवं सुरक्षा संबंधी उपकरणों में कमी पाए जाने के कारण नगर मजिस्ट्रेट द्वारा दिलशाद पुत्र फितरत उल्लाह खा निवासी कबूलपुरा के गोदाम को एवं अत्यधिक मात्रा में पटाखे पाए जाने पर लाइसेंसी अकरम एवं असलम पुत्र गण दूल्हे निवासी गण हकीमबाड़ा के गोदामों को सील किया गया ।
पटाखा गोदाम मे चैकिंग करते हुए कोतवाल ओंमकार सिंह : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'