पटाखा फैक्ट्री में बिस्फोट 8 मरे, वीडियो और मृतकों व घायलों के नाम की सूची देखें

बदायूँ जनमत । ककराला रोड़ स्थित गाँव रसूलपुर के निकट चल रही लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में हुआ भयानक बिस्फोट, अब तक 8 की मौत हो चुकी है । वहीं कुछ राहगीर बुरी तरह झुलस गए हैं । डीएम व एसएसपी पहुँचे घटनास्थल पर वहीं एसएसपी अशोक कुमार ने दी जानकारी । करवाचौथ से पहले कईयों का उजड़ा सुहाग । देर शाम तक जिला प्रशासन द्वारा राहत बचाओ कार्य चलता रहा । सूचना पाकर सदर विधायक महेश गुप्ता और शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य भी घटनास्थल पर पहुँच गए । गाँव सहित शहर में मचा कोहराम ।

मृतकों के नाम
1. रमेश पुत्र भीम सेन 30 वर्ष निवासी हादीपुर
2. शेर सिंह पुत्र खमानी 45 बरस निवासी रसूलपुर बिलहरी
3. संजू पुत्र प्रसादी लाल उम्र 25 निवासी दौरी
4. यामीन पुत्र गजल से 40 वर्ष निवासी हकीम गंज
5. पन्नालाल पुत्र अमर सिंह 40 वर्ष निवासी दौरी
6. गुड्डू शर्मा पुत्र सतपाल शर्मा 23 वर्ष निवासी जमरौली उझानी
7. सतीश पुत्र सुरेश 25 वर्ष उपरेला
8.अज्ञात

घायलों के नाम
1. सुनील पुत्र धर्मपाल 32 वर्ष निवासी नसीर नगर
2. रोहित पुत्र सुनील 8 वर्ष निवासी नसीर नगर
3. नन्हे पुत्र शिवदयाल 45 वर्ष निवासी मंडी समिति बदायूं
4. डॉ प्रमोद वार्ष्णेय पुत्र ज्ञान चंद 45 वर्ष निवासी ऑफिसर कॉलोनी
5. विकास पुत्र देवेंद्र वाइस वर्स निवासी शास्त्री नगर

जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ के फेसबुक पेज को लाइक और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके पाते रहें ताज़ा खबरें...
संपर्क करें : 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग