सांसद प्रतिनिधि फ़रहत अली के चाचा का इंतकाल
बदायूँ जनमत ।समाजवादी पार्टी के नेता एव बदायूँ सांसद धर्मेन्द्र यादव के नगर पालिका परिषद बदायूँ में प्रतिनिधि फ़रहत अली के चाचा इतशाम अली का लम्बी बीमारी के चलते कल देहांत हो गया । कल दुपहर 2:10 पर उन्होंने अंतिम साँस ली । श्री अली के चाचा के देहांत की सूचना पर सांसद धर्मेन्द्र यादव ने फ़ोन पर शोक संवेदना व्यक्त की एव समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यासीन अली उस्मानी, वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी, सपा ज़िला सचिव सलीम अहमद, यामीन उस्मानी, सपा नेता मो मियां, पम्मी सभासद, मो.नईम सभासद, मो सलीम सभासद, अनवर खाँ सभासद, युवा सपा नेता फ़ैज़ान आज़ाद, युवा सपा नेता स्वाले चौधरी, पूर्व नामित सभासद फ़िरोज़ अंसारी, सरफ़राज़ अब्बासी, जलील फरशोरी एडवोकेट, असरार अहमद एडवोकेट, एनुल हुदा नक़वी "कोकव" एडवोकेट, आबाद अहमद एडवोकेट अनवार नज़र, सलीम आशिक़, शक़ील खाँ गामा भाई आदि ने उनके अवास पर पहुँच कर व दफ़न में शामिल होकर शोक सांत्वना प्रकट की । रात लगभग 8:30 बजे मृतक को उनके निजी पुश्तैनी क़ब्रस्तान में सुपुर्दे ख़ाक किया गया ।
टिप्पणियाँ