शायर ताहिर ने नज्म चुराने के मामले में कव्वाल तस्नीम आरिफ पर दर्ज कराई रिपोर्ट, हो सकता है आर्थिक समझौता
जनमत एक्सप्रेस । अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर ताहिर फराज की नज्म चुराने में मशहूर कव्वाल तस्नीम आरिफ फंस गए हैं । शायर ताहिर फराज ने सोमवार को कव्वाल तस्नीम आरिफ के खिलाफ शहर कातवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रामपुर शहर के मुहल्ला कोतवाली कोहना निवासी ताहिर फराज अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर हैं। उन्होंने मशहूर कव्वाल सैदपुर बदायूं निवासी तस्नीम आरिफ के खिलाफ रामपुर की शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर हैं। वह खुद अपनी कविता और शेर लिखते हैं। उनकी कई किताबें भी प्रकाशित हो चुकी हैं।
आरोप लगाया कि उन्होंने एक नज्म लिखी थी, बहुत खूबसूरत हो तुम...., इसे तस्नीम आरिफ ने अपनी आवाज में गाया है। साथ ही उनका म्युजिक भी इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं, अपनी आवाज में गाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया है। इससे आय भी अर्जित कर रहे हैं, जो धोखाधड़ी है। उनकी कविता को बिना अनुमति न तो गाया जा सकता है और न ही उसका लाभ लिया जा सकता है। पुलिस ने धारा 420, 467 और 471 आईपीसी में रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।
शायर ताहिर फराज की ओर से तहरीर प्राप्त हुई थी। इसमें बिना अनुमति उनकी नज्म चोरी कर गाने का आरोप था। संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की विवेचना की जाएगी ।
- अनिल कुमार सिंह, शहर कोतवाल
ताहिर फराज साहब से हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं। हमने आडियो की फोटो पर भी उनका नाम दिया है। उनकी नज्म को अपनी आवाज देकर और खूबसूरत बनाया है। उनका आरोप है कि हमने अनुमति नहीं ली, इस सिलसिले में हम कल उनसे मिलने भी रामपुर गए थे लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी । बातचीत चल रही है। उम्मीद है जल्द मामला सुलट जाएगा ।
-तस्नीम आरिफ, कव्वाल, बदायूं
प्रसिद्ध कव्वाल तस्नीम आरिफ का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस ।
रामपुर शहर के मुहल्ला कोतवाली कोहना निवासी ताहिर फराज अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर हैं। उन्होंने मशहूर कव्वाल सैदपुर बदायूं निवासी तस्नीम आरिफ के खिलाफ रामपुर की शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर हैं। वह खुद अपनी कविता और शेर लिखते हैं। उनकी कई किताबें भी प्रकाशित हो चुकी हैं।
आरोप लगाया कि उन्होंने एक नज्म लिखी थी, बहुत खूबसूरत हो तुम...., इसे तस्नीम आरिफ ने अपनी आवाज में गाया है। साथ ही उनका म्युजिक भी इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं, अपनी आवाज में गाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया है। इससे आय भी अर्जित कर रहे हैं, जो धोखाधड़ी है। उनकी कविता को बिना अनुमति न तो गाया जा सकता है और न ही उसका लाभ लिया जा सकता है। पुलिस ने धारा 420, 467 और 471 आईपीसी में रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।
शायर ताहिर फराज की ओर से तहरीर प्राप्त हुई थी। इसमें बिना अनुमति उनकी नज्म चोरी कर गाने का आरोप था। संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की विवेचना की जाएगी ।
- अनिल कुमार सिंह, शहर कोतवाल
ताहिर फराज साहब से हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं। हमने आडियो की फोटो पर भी उनका नाम दिया है। उनकी नज्म को अपनी आवाज देकर और खूबसूरत बनाया है। उनका आरोप है कि हमने अनुमति नहीं ली, इस सिलसिले में हम कल उनसे मिलने भी रामपुर गए थे लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी । बातचीत चल रही है। उम्मीद है जल्द मामला सुलट जाएगा ।
-तस्नीम आरिफ, कव्वाल, बदायूं
प्रसिद्ध कव्वाल तस्नीम आरिफ का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस ।
टिप्पणियाँ