कल पूर्वमंत्री आबिद के आवास पर आज़म खाँ सहित कई मुस्लिम नेता करेंगे मीटिंग

बदायूँ जनमत । कल मंगलवार को पूर्व राज्यमंत्री आबिद रजा के आवास पर पूर्व मंत्री आजम खां सहित कई दिग्गज मुस्लिम नेता एक महत्वपूर्ण मीटिंग करने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं ।
जिले के राजनैतिक परिदृश्य में इस मीटिंग को बहुत अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस मीटिंग में सांसद तंज़ीम फातिमा, पूर्व सांसद मुनव्वर सलीम, विधायक नसीरुद्दीन, विधायक अब्दुल्लाह आजम, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष (पूर्व कैबिनेट मंत्री), श्रम विभाग के पूर्व अध्यक्ष(पूर्व मंत्री), पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम, हज कमेटी के सदस्य, पूर्व वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन, पूर्व डायरेक्टर जल निगम, पूर्व चीफ स्टेडिग काउंसिल, रिटायर्ड जज उच्च न्यायालय, वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, पूर्व एडीशनल एडवोकेट जनरल सहित कई पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक व पूर्व प्रत्याशी सहित लगभग 70 लोग मौजूद रहेंगे । यह सभी आजम खान की मशवराती काउंसिल में शामिल हैं । इस मीटिंग की उत्सुकता इसलिए और बढ़ गई है क्योंकि इस मीटिंग में बाहर का कोई व्यक्ति नहीं होगा और न ही कोई जनसभा होगी ।
इस मीटिंग को लेकर जिले भर में व्यापक चर्चा बनी हुई है । अब देखना यह है आखिर इस मीटिंग में क्या-क्या राजनैतिक फैसले होते हैं । हां इतना तय है इस महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन कराने वाले पूर्व मंत्री आबिद रज़ा का कद मुस्लिम नेता के रूप में बढ़ता दिखाई दे रहा है । आबिद रज़ा जो मिशन मुस्लिम जागरूकता अभियान ज़िले में चला रहे हैं । इस मीटिंग से उनके इस मिशन को और बल मिलेगा ।
आज़म खाँ और आबिद रज़ा की मुलाकात का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग