उघैती में थानाध्यक्ष ने फीता काटकर किया रामलीला का शुभारंभ
बदायूँ जनमत । उघैती नगर में हर साल की भांति सैकड़ों लोगों के बीच रामलीला का फीता काटकर उद्घाटन हुआ थाना प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने कहा रामायण ¨हदू धर्म के प्रमुख ग्रंथों में से एक है। रामायण के आदर्श पात्र भगवान श्री राम के जीवन चरित्र से जहां हमें प्रेरणा मिलती है वहीं माता सीता के पतिव्रता चरित्र से महिलाओं को प्रेरणा मिलती है ।
उघैती कस्बा रामलीला मैदान में सोमवार को रामलीला महोत्सव का आगाज हो गया । रामलीला का उद्घाटन थाना प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने भगवान राम के जीवन चरित्र का गुणगान किया व लोगों से उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर कार्य करने का आहवान किया ।
रामलीला मंचन के प्रथम दिन नारद मोह व राम जन्म का मंचन आदर्श कला मंडल मुरादाबाद से आए कलाकारों द्वारा किया गया। संतान प्राप्ति के लिए महाराजा दशरथ यज्ञ का आयोजन कराते है। इसके संपन्न होने के बाद ऋषि मुनियों द्वारा माता कैकई, कौशल्या को खाने के लिए फल दिए जाते है। इनके खाने के बाद कौशल्या सहित तीनों रानियों को गर्भ ठहर जाता है। माता कौशल्या के गर्भ से भगवान राम, कैकई के गर्भ से भरत व सुमित्रा की कोख से लक्ष्मण व शत्रुघन जन्म लेते है। जिसके बाद पूरी अयोध्या में खुशियां छा जाती है। कमेटी के अध्यक्ष रामनिवास चित्तौड़िया कोषा अध्यक्ष मनोज पालीवाल प्रेमपाल मुनीमजी हरपाल झा बाबू सिंह ठाकुर भू शंकर डॉक्टर डॉ मुनेश पाल राम कुमार पासी प्रधान गर्वी प्रवेंद्र द्विवेदी प्रधान सर्की नरेश डीलर नवाब सैफी शाकिर मकसूदी रामलीला का संचालक करने वाले और क्षेत्रवासी आदि मौजूद रहे ।
फीता काटकर रामलीला का उद्घाटन करते हुए थानाध्यक्ष : रिपोर्ट अकरम मलिक ।
उघैती कस्बा रामलीला मैदान में सोमवार को रामलीला महोत्सव का आगाज हो गया । रामलीला का उद्घाटन थाना प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने भगवान राम के जीवन चरित्र का गुणगान किया व लोगों से उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर कार्य करने का आहवान किया ।
रामलीला मंचन के प्रथम दिन नारद मोह व राम जन्म का मंचन आदर्श कला मंडल मुरादाबाद से आए कलाकारों द्वारा किया गया। संतान प्राप्ति के लिए महाराजा दशरथ यज्ञ का आयोजन कराते है। इसके संपन्न होने के बाद ऋषि मुनियों द्वारा माता कैकई, कौशल्या को खाने के लिए फल दिए जाते है। इनके खाने के बाद कौशल्या सहित तीनों रानियों को गर्भ ठहर जाता है। माता कौशल्या के गर्भ से भगवान राम, कैकई के गर्भ से भरत व सुमित्रा की कोख से लक्ष्मण व शत्रुघन जन्म लेते है। जिसके बाद पूरी अयोध्या में खुशियां छा जाती है। कमेटी के अध्यक्ष रामनिवास चित्तौड़िया कोषा अध्यक्ष मनोज पालीवाल प्रेमपाल मुनीमजी हरपाल झा बाबू सिंह ठाकुर भू शंकर डॉक्टर डॉ मुनेश पाल राम कुमार पासी प्रधान गर्वी प्रवेंद्र द्विवेदी प्रधान सर्की नरेश डीलर नवाब सैफी शाकिर मकसूदी रामलीला का संचालक करने वाले और क्षेत्रवासी आदि मौजूद रहे ।
फीता काटकर रामलीला का उद्घाटन करते हुए थानाध्यक्ष : रिपोर्ट अकरम मलिक ।
टिप्पणियाँ